Content Credit- Tarun Chaturvedi
जापान में भी बढ़ रहा MP के बाग प्रिंट का क्रेज, डिजाइन देख विदेशी मुरीद.
जापान में भी भारत का नाम रोशन कर रहे बाग प्रिंट के ये पुश्तैनी कलाकार.
जापान में आयोजित हुए इंडिया मेले में बाग प्रिंट की डिजाइन देखकर विदेशियों ने की तारीफ.
कई देशों में लगने वाली प्रदर्शनियों में एमपी के कलाकारों ने बाग प्रिंट को अलग ही पहचान दिलाई है.
मध्य प्रदेश के धार जिले के बाग क्षेत्र की परंपरागत बाग प्रिंट हस्तकला काफी खास है, विदेशों में भी ये लोकप्रिय है.
यहां के लोगों और पर्यटकों ने बाग प्रिंट के गुर सीखने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है.
कोबे में आयोजित इंडिया मेले में तीन दिनों तक बाग प्रिंट कला का प्रदर्शन किया गया.
मेले में बाग प्रिंट की कला की खूब तारीफ हुई, इस प्रिंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया
बाग प्रिंट और हस्तशिल्प के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, MP की बाग प्रिंट कला
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here