Image Credit: PTI

किसान परिवार से निकली बॉक्सिंग सनसनी मंजू बंबोरिया

Image Credit: PTI

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील की रहने वाली मंजू बंबोरिया एक उभरती हुई स्टार बॉक्सर हैं.

Image Credit: PTI

मंजू बंबोरिया ने बीते कुछ समय में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

Image Credit: PTI

मंजू बंबोरिया 8 साल की उम्र से बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं. शुरुआत में मंजू ने तकिये में रेत को भरकर अपना पंचिग बैग बनाया था.

@Insta/tsangha17

मंजू बंबोरिया ने स्कूल चैंपियनशिप, जूनियर वर्ग, जिला स्तर और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें साई ने भोपाल अकादमी में प्रवेश दिया.

@Insta/manjubamboriya

मंजू बंबोरिया ने साई केंद्र में ट्रेनिंग लेने के बाद कई टूर्नामेंट में पदक जीते और अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, लेकिन 2017 में उन्हें चोट लगी, जिसके बाद उनका करियर रूक का गया.

@Insta/manjubamboriya

मंजू बंबोरिया ने इसके बाद अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया और दो साल तक बॉक्सिंग से दूर रहीं. मंजू ने 2019 में वापसी की और नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य जीता.

@Insta/manjubamboriya

मंजू ने 2014 युवा विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. 2019 में, उन्होंने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए चयन ट्रायल जीता और भारतीय दल का हिस्सा थीं.

@Insta/manjubamboriya

मंजू बंबोरिया ने नेपाल में 2019 दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के साथ वर्ष का समापन किया था.

@Insta/manjubamboriya

मंजू ने 2015 में यूनिवर्सिटी में गोल्ड, 2018 में आयोजित थर्ड एलआईट महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश को ब्रॉन्ज दिलाया था.

और कहानियाँ देखें

MP का ऐसा खिलाड़ी जिसने IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को किया था रिप्लेस 

Click Here