@Instagram/ayaan1011

मध्य प्रदेश का यह क्रिकेटर अब खेलता है ओमान के लिए

@Instagram/ayaan1011

अयान खान का जन्म 30 अगस्त 1992 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था लेकिन वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओमान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं.

@Instagram/ayaan1011

खान हॉकी खिलाड़ी असलम शेर खान के चचेरे भाई हैं, जिन्होंने 1975 विश्व कप में टीम को चैंपियन बनाकर भारत को गौरवान्वित किया था.

@Instagram/ayaan1011

उनके पिता अहमद शेर खान भी ओलंपियन थे, जिन्होंने 1936 के बर्लिन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

@Instagram/ayaan1011

अयान ने हॉकी से अलग खेल चुनने का फैसला किया. प्रथम श्रेणी में उनका टी20 डेब्यू 2016 में गृह राज्य मध्य प्रदेश के लिए हुआ.

@Instagram/ayaan1011

लेकिन जब भारत में अवसर कम होने लगे तो 25 वर्षीय अयान ने ओमान में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया.

@Instagram/ayaan1011

वह अब मध्य-पूर्वी देश के लिए नियमित स्टार्टर हैं. उन्होंने 14 सितंबर 2021 को नेपाल के खिलाफ ओमान के लिए अपना वनडे डेब्यू किया.

@Instagram/ayaan1011

जबकि उनका टी20ई डेब्यू 17 अक्टूबर 2021 को ओमान के लिए पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुआ था। अयान ने ओमान के लिए 2021 आईसीसी टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था.

और कहानियाँ देखें

MP का ऐसा खिलाड़ी जिसने IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को किया था रिप्लेस 

Click Here