Content Credit-Priya Sharma/NDTV

Photo Credit- X/@HistoriDunia2

लड़के ने घटाया 542 Kg, पहले 610 किलो था वजन? जानिए कैसे हुआ ये कमाल

Photo Credit- NDTV

क्या कोई इंसान 500 किलो से अधिक वजन घटा सकता है? 

Photo Credit- NDTV

हां घट सकता है, लेकिन आप ये सुनकर हैरान हो गए. दरअसल, सऊदी अरब से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने  542 किलो वजन कम किया है.

Photo Credit- X/@HistoriDunia2

सऊदी अरब के खालिद बिन मोहसेन शारी ने अपना वजन 610 किलो से घटाकर 63.5 किलो किया है. 

Photo Credit- X/@HistoriDunia2

खालिद बिन मोहसेन शारी ने 542 किलो वजन कम किया है.

Photo Credit- X/@HistoriDunia2

2013 में खालिद का वजन 610 किलो था. वो तीन साल से अधिक समय तक बिस्तर पर पड़े रहे. 

Photo Credit- X/@HistoriDunia2

 2013 में राजा अब्दुल्ला की नजर  खालिद पर गई, जिसके बाद उनकी जान बचाने के लिए फ्री इलाज की व्यवस्था की. 

Photo Credit- X/@HistoriDunia2

खालिद को इलाज के लिए रियाद में किंग फहद मेडिकल सिटी ले जाया गया, जहां उनके फिटनेस का ख्याल रखने के लिए 30 मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम बनाई गई.

Photo Credit- X/@HistoriDunia2

खालिद बिन मोहसेन शारी ने वजन घटाने के प्लान में गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी, एक्सरसाइज, डाइट और शुरुआती छह महीनों के लिए फिजियोथेरेपी शामिल थी.

Photo Credit- X/@HistoriDunia2

इससे उन्हें अपना आधा वजन कम करने में मदद मिली. उसके बाद अतिरिक्त स्कीन को हटाने के लिए उन पर कई सर्जरी की गईं.

Photo Credit- NDTV

क्या है गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी

गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी पेट के साइज को छोटा कर देता है, जिससे आप कम खाते हैं. 

Photo Credit- NDTV

इस सर्जरी में आपके पाचन तंत्र के हिस्से की बाईपास करता है, ताकि आप अधिक खाना ना खा पाएं  आमतौर पर ये सर्जरी वजन कम करने के लिए की जाती है. 

Photo Credit- NDTV

इस सर्जरी के बाद आमतौर पर लोग 2-23 दिन अस्पताल में रहते हैं. 2-3 सप्ताह के बाद लोग वापस अपने नॉर्मल लाइफस्टाइल में लौटते हैं. 

Photo Credit- NDTV

इस सर्जरी के बाद लोगों को थोड़ी परेशानी होती है. दरअसल, जिन लोगों की बॉडी मास इंडेक्स 40 से अधिक होता है तो ये सर्जरी करवाने की सलाह दी जाती है. 

Photo Credit- NDTV

इस सर्जरी को डाई ब्लड प्रेशर, स्लीप एप्रिया और डायबिटीज की समस्या होने पर किया जाता है. 

ये भी देखें

Raksha Bandhan Gift: चॉकलेट या पैसे नहीं, रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दे ये गिफ्ट

Click Here