Content Credit: Tarunendrara
Image Credit: pexels
जानें कैसी है दुनिया की सबसे हाई-स्पीड ट्रेन, इतनी है रफ्तार.
चीन के घरेलू हाई-स्पीड ईएमयू सीआर 450 का प्रोटोटाइप पेइचिंग में जारी किया गया है.
Image Credit: pexels
सीआर450 ईएमयू की परीक्षण गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Image Credit: pexels
इस हाई-स्पीड ट्रेन की परिचालन गति 400 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Image Credit: pexels
ये ट्रेन ऑपरेटिंग गति, ऑपरेटिंग ऊर्जा खपत, आंतरिक शोर और ब्रेकिंग दूरी आदि प्रमुख संकेतकों के लिए खास है.
Image Credit: pexels
आने वाले दिनों में यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुविधाजनक और कुशल बनाया जाएगा.
Image Credit: pexels
इससे यात्रियों को विविध, सुविधाजनक, व्यक्तिगत और बुद्धिमान सेवाएं मिल सकेगी.
Image Credit: pexels
इस ईएमयू का आराम सूचकांक बेहतर होता है, रेलगाड़ी के डिब्बे में शोर दो डेसिबल कम हो जाता है.
Image Credit: pexels
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here