CM साय की सरकार में कैसे हो रहा नक्सलियों का सफाया ? जानिए बड़ी वजहें

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए विष्णु देव की सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है.


राज्य और केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई है.

इसी का नतीजा है कि आए दिन सुरक्षाबल शिकंजा कसते हुए नक्सलियों को ढेर कर रहे हैं.

सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई के चलते नक्सलियों के कई प्रमुख और बड़े नेता भी मारे गए हैं.


इन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ में नक्सली पुनर्वास नीति और आत्मसमर्पण कार्यक्रम है.

ये आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाने में मदद करती है.

इस नीति के तहत नक्सलियों को आर्थिक सहायता, पुनर्वास के अवसर प्रदान किए जाते हैं.


आलम ऐसा है कि नक्सलियों को अक्ल आ रही है.... और वो खुद को सरेंडर भी कर रहे है.

छत्तीसगढ़ साय सरकार की इन्हीं योजनाओं के चलते ही नक्सली घटनाओं में गिरावट आई है.

CM साय की योजनाओं के चलते स्थानीय लोगों के विकास में भी इजाफा हुआ है.

बिहार, झारखंड और तेलंगाना जैसे कुछ राज्यों में नक्सल प्रभाव लगभग खत्म हो चुका है.

अमित शाह ने कहा है कि साल 2026 के मार्च तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

और कहानियाँ देखें

कभी खड़े होकर नहीं पिएंगे पानी, अगर जान लिए ये नुकसान

Click Here