भोपाल में खुल्लमखुल्ला बिक रहा ड्रग्स ! NDTV के स्टिंग ऑपरेशन में हुआ बड़ा खुलासा

भोपाल में ड्रग्स का काला कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.


नशे के असली सप्लायर अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

हाल ही में यहां 908 किलो MD ड्रग्स का जखीरा मिला था. 

जिसके बाद NDTV ने इसकी तह तक जाने का फैसला किया.


इसके लिए हमारी टीम ने 72 घंटे तक लंबा स्टिंग ऑपरेशन किया.

ग्राउंड रिपोर्ट के खुलासे के बाद हमारे पैरों तले ज़मीन खिसक गई. 

भोपाल की पॉश कॉलोनियों से लेकर तंग गलियों तक नशे का रैकेट चल रहा है. 


स्टिंग ऑपरेशन' के दौरान 15 सेकेंड में ही दुकानदार ने पुड़िया हमें दे दी. 


दावा है जब चाहे जितना चाहे उतना नशा मुहैया करा सकते हैं.

युवा तो युवा, महिलाएं भी खुले आम ड्रग्स के कारोबार में शामिल है. 

74 बंगला जैसी जगह पर भी ड्रग्स का काला कारोबार गुलज़ार है.

इन पैडलर्स का दावा है कि भोपाल में इनका सरगना कोई साहू जी है. 

चरस, गांजा, ब्राउन शुगर और MD हर तरह के नशे मिल रहे हैं. 

ड्रग्स का कारोबार भोपाल की हर गली-मोहल्ले तक फैल चुका है.

यहां के सौदागर बेखौफ हैं जिन्होंने अपना नेटवर्क मज़बूत कर लिया है.

और कहानियाँ देखें

कभी खड़े होकर नहीं पिएंगे पानी, अगर जान लिए ये नुकसान

Click Here