Content Credit - Ankit Swetav, Image Credit - X

इंदौर को मिली Double Decker Bus, ट्रायल के बाद इस दिन शुरू होगी सेवा

मध्य प्रदेश की पहली डबल डेकर बस सेवा इंदौर में शुरू होने वाली है

ट्राइल के लिए बिते दिनों लाल रंग की Double Decker Bus सड़कों पर दौड़ती नजर आई

9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची इलेक्ट्रानिक डबल डेकर बस में एक साथ 65 यात्रियों बैठ सकेंगे 

कैलाश विजयवर्गीय ने अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड परिसर से डबल डेकर बस का ट्रायल रन शुरू किया 

मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से शहर पहुंची इलेक्ट्रानिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन एक माह तक चलेगा

ट्रायल रन के दौरान सभी अतिथियों ने एआईसीटीएसएल कार्यालय से शिवाजी वाटिका होते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज से पिपलिहाना चौराहा तक सफर किया 

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here