खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में डिप्टी CM ! आज़ादी के बाद पहली बार कोई मंत्री यहां पंहुचा
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने माओवादी हिड़मा के गांव पूवर्ती का दौरा किया.
यह स्वतंत्रता के बाद पहला मौका है जब कोई मंत्री इस गांव में पहुँचा है.
विजय शर्मा ने ग्रामीणों से ज़मीन पर बैठकर बातचीत की और समस्याएं सुनीं.
इसलिए खूंखार नक्सली हिड़मा का गांव पूवर्ती फिर चर्चा में आया है.
बता दें कि देश का टॉप मोस्ट वांटेंड हिड़मा पर 1 करोड़ का इनाम है.
दुबली पतली, लेकिन चुस्त कद काठी वाला हिडमा बहुत तेज-तर्रार है.
अभी तक पुलिस और सुरक्षाबलों के पास उसकी ताजा तस्वीर नहीं हैं.
ऐसा माना जाता है कि हिड़मा खुद चार लेयर की सुरक्षा में रहता है.
उसके पर्सनल सिक्योरिटी में 250 नक्सलियों की फौज लगी रहती है.
ये सभी 24 घंटे आधुनिक हथियारों के साथ उसकी सुरक्षा में रहते हैं.
और कहानियाँ देखें
नक्सली अपने सबसे सेफ ठिकाने में कैसे हुए फेल ?
Click Here