इस बड़े धार्मिक स्थल पर नारियल बैन, जानें कैसे होगी पूजा कंप्लीट?
Content Credit- Priya Sharma
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की तपोभूमि तीर्थस्थल चित्रकूट में कच्चा नारियल बेचने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है.
प्रशासन ने यह फैसला लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया है.
नारियल की बिक्री पर प्रतिबंध 1 सितंबर से है.
दरअसल,भाद्रपद अमावस्या पर चित्रकूट में लाखों की संख्या में आस्था की भीड़ उमड़ती है.
और चित्रकूट में नारियल परिक्रमा पथ पर तोड़े जाते हैं.
ऐसे में अधिक नारियल तोड़ने से परिक्रमा पथ पर नारियल का पानी बह जाता है, जिससे फिसलन होने लगती है.
चित्रकूट में लगभग पांच लाख से अधिक श्रद्धालु परिक्रमा लगाने पहुंचते हैं.
इस दौरान कई श्रद्धालुओं के द्वारा लेटी परिक्रमा भी की जाती है.
भाद्रपद अमावस्या के बाद नारियल फोड़ने पर से बैन हटा दिया जाएगा.
ये भी देखें
लगाया गजब का दिमाग... खेत को बना दिया टूरिस्ट स्पॉट
Click Here