Image Credit: PTI
Asian Games 2023: पिता चलाते हैं ड्राई क्लीन की दुकान, बेटी ने शूटिंग में जीता ऐतिहासिक सिल्वर
Image Credit: PTI
राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक की महिला ट्रैप टीम ने एशियाई खेल 2023 में महिला ट्रैप टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है.
@Twitter/narendramodi
इस भारतीय तिकड़ी ने 337 के स्कोर के साथ पोडियम स्थान हासिल किया. यह इस संस्करण में भारत का 40वां पदक था. चीन ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
@Twitter/KirenRijiju
मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक ने मिलकर भारत को महिलाओं की स्कीट में एशियाई खेलों में भारत का पहला रजत पदक जीता दिलाया है.
@Insta/preetii____1
प्रीति रजक और मनीषा कीर को शुरूआत में एशियाड टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन, उद्घाटन समारोह से कुछ ही दिन पहले, बिना किसी स्पष्टीकरण के उन्हें शामिल किया गया.
@Insta/preetii____1
नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील में रहने वाली 20 वर्षीय प्रीति रजक भारतीय सेना में सबसे कम उम्र की शूटर बन गई हैं और एमपी राज्य अकादमी की खिलाड़ी है.
@Insta/preetii____1
नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील में रहने वाली 20 वर्षीय प्रीति रजक भारतीय सेना में सबसे कम उम्र की शूटर बन गई हैं और एमपी राज्य अकादमी की खिलाड़ी है.
Image Credit: PTI
प्रीति के पिता दीपक ड्राय क्लीनिंग शॉप चलाते हैं. मां ज्योत्सना सोशल वर्कर हैं. प्रीति की दो बहनें और हैं. उनकी एक बहन शॉट गन खेलती हैं तो एक बहन उनकी पढ़ाई कर रही हैं.
@Twitter/KirenRijiju
इसके अलावा मनीषा कीर, जो अपने पिता के साथ मछलियां पकड़ने और बेचने जाया करती थीं, वो भी एमपी राज्य अकादमी के भोपाल स्थित शूटिंग रेंज से निकली हैं.
और कहानियाँ देखें
Asian Games 2023: मध्यप्रदेश के किसान की बेटी ने जीता मेडल
Click Here