@Insta/yachtingassociationofindia

Asian Games 2023: मध्यप्रदेश के किसान की बेटी ने जीता मेडल

image Credit: ANI

भारतीय सेलर नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन लड़कियों की डिंगी आईएलसीए-4 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर मंगलवार को भारत के पदक का खाता खोला.

Image Credit: PTI

'नेशनल सेलिंग स्कूल' भोपाल की एक उभरती हुई खिलाड़ी नेहा का अभियान कुल 32 अंक के साथ खत्म हुआ. उनका नेट स्कोर हालांकि 27 अंक रहा.

@Insta/yachtingassociationofindia

लड़कियों की डिंगी आईएलसीए-4 कुल 11 रेस की स्पर्धा थी. इसमें नेहा ने कुल 32 अंक हासिल किये. इस दौरान पांचवें रेस में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा.

@Insta/yachtingassociationofindia

नेहा ठाकुर केवल 17 साल की हैं और नेशनल सेलिंग स्कूल, भोपाल से एक उभरती हुई नाविक हैं. वह मध्य प्रदेश के एक किसान की बेटी हैं और देवास जिले की हाटपिपलिया तहसील के अमलताज गांव में रहती हैं.

@Insta/yachtingassociationofindia

नेहा पिछले साल मार्च में अबू धाबी में एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर सुर्खियों में आई थीं. 

@Insta/yachtingassociationofindia

इस पदक ने उन्हें हांग्जो में चल रहे एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने में मदद की थी.

Image Credit: PTI

इबाद अली ने पुरुषों की विंडसर्फर RS:X श्रेणी में कांस्य पदक अपने नाम किया. इबाद अली 14 रेस में 52 नेट प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहें.

और कहानियाँ देखें

Asian Games 2023: एमपी के लाल ने एक दिन में जीते दो मेडल

Click Here