Image Credit: PTI

एमपी के लाल ने एक दिन में जीते दो मेडल, तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

image Credit: PTI

चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियन गेम्स में भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार के साथ मिलकर भारत को पहला मेडल दिलाया.

Image Credit: PTI

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है.

Image Credit: PTI

रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने इस दौरान विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

@Twitter/ianuragthakur

इसके अलावा ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम बढ़ाया है.

@Twitter/tiwarymanoj

ऐश्वर्य का जन्म 3 फरवरी 2001 को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रतनपुर गांव में राजपूत किसान परिवार में हुआ. वह अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं.

@Insta/aishwary_ind

ऐश्वर्य ने अपने चचेरे भाई में सीखना शुरू किया था. ऐश्वर्य ने 2015 में भोपाल में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू किया.

@Insta/aishwary_ind

ऐश्वर्य ने 2019 एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.

@Insta/aishwary_ind

ऐश्वर्य ने 2019 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता और 50 मीटर स्पर्धा में 459.3 स्कोर करके जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया.

और कहानियाँ देखें

रेणुका यादव: छत्तीसगढ़ की पहली महिला ओलंपियन

Click Here