@Insta/the_cricketer19

अमनदीप खरे: छत्तीसगढ़ के पहले क्रिकेटर जिन्हें मिली भारतीय टीम में जगह

Image Credit: ANI

मध्यप्रदेश के दुर्ग में जन्में अमनदीप खरे घरेलू क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.


@Twitter/BCCIdomestic

घरेलू सर्किट में छत्तीसगढ़ के लिए खेलने वाले अमनदीप खरे को 2016 में हुए अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. 

@Twitter/VishalY44691113

जब छत्तीसगढ़ को बीसीसीआई की तरफ से पूर्ण सदस्यता नहीं मिली थी, अमनदीप खरे भारतीय टीम में जगह बनाने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी बने थे. 

@Twitter/Ashmit___007

अमनदीप खरे को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ हुई ट्राई सीरीज के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था. 

@insta/amandeepkharefanclub

अमरदीप खरे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आर्दश मानते हैं. 

@Insta/the_cricketer19

अमनदीप खरे ने फर्स्ट क्लास में खेले 42 मुकाबलों में 45.53 की औसत से 2823 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

Image Credit: PTI

बात अगर लिस्ट ए मैचों में करें तो उन्होंने 45.90 की औसत से 1882 रन बनाए हैं, जबकि 41 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 1194 रन बनाए हैं. 

और कहानियाँ देखें

MP का ऐसा खिलाड़ी जिसने IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को किया था रिप्लेस 

Click Here