@Insta/aishwary_ind

एशियन गेम्स से पहले चीन में मध्यप्रदेश के लाल का कमाल

@Insta/aishwary_ind

चीन के हांगझोऊ में इस साल एशियन गेम्स का आयोजन होना है और मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह उसमें शिरकत करते हुए दिखाई देंगे.

@Insta/aishwary_ind

राज्य के खरगोन ज़िले के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे.

@Insta/aishwary_ind

एशियन गेम्स से पहले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में अपना जलवा दिखाया है और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

@Insta/aishwary_ind

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

@Insta/aishwary_ind

इसके अलावा उन्होंने अर्जुन बबूता, दिव्यांश सिंह पवार के साथ 10 मीटर एयर राइफ़ल की पुरुष टीम स्पर्धा का भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

@Insta/aishwary_ind

सरताज सिंह तिवाना, सूर्य प्रताप सिंह और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन टीम में कांस्य पदक भी जीता.

@Insta/aishwary_ind

ऐश्वर्य ने इससे पहले फरवरी 2023 में काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता था.

@Insta/aishwary_ind

ऐश्वर्य ने जुलाई 2022 में साउथ कोरिया में ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

और कहानियाँ देखें

रेणुका यादव: छत्तीसगढ़ की पहली महिला ओलंपियन

Click Here