12 अक्टूबर को है दशहरा, इस मुहूर्त में करें रावण का दहन
Image Credit: Insta/viveksagar8910
हिंदू धर्म में विजयादशमी या दशहरा का खास महत्व होता है.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
नवरात्रि के 10वां और आखिरी दिन दुर्गा पूजा होता है.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
इस साल दशहरा शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को है.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
दशहरा के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया था.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
इसलिए भारत में दशहरा के दिन रावण दहन का विशेष महत्व है.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
ऐसे में यहां जानते हैं रावण दहन का शुभ मुहूर्त.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
दशहरा आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
इस बार दशमी तिथि 12 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:58 बजे से शुरू हो रही है और इसका समापन रविवार, 13 अक्टूबर 2024 की सुबह 09:08 बजे पर होगा.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
इसलिए उदया तिथि के अनुसार, दशहरा 12 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
किस शुभ मुहूर्त पर करें रावण दहन.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, रावण का दहन प्रदोष काल में किया जाता है.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
इस बार रावण दहन का शुभ मुहूर्त शाम शनिवार, 12 अक्टूबर की शाम 5:53 बजे से लेकर शाम 7:27 बजे तक है.
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here