विज्ञापन

Viral : लहंगे के ऊपर जैकेट पहन कर कॉलेज पहुंचीं ये लड़की, लोगों ने की खूब तारीफ

Viral : कॉलेज में लक्ष्मी का लहंगा उनके दोस्तों और टीचरों को बेहद पसंद आया. उन्होंने बताया, "मेरे सभी दोस्तों ने पूछा कि यह किस तरह का ड्रेस है. जब मैंने उन्हें इसके बारे में बताया, तो वे काफी एक्साइटेड थे."

Viral : लहंगे के ऊपर जैकेट पहन कर कॉलेज पहुंचीं ये लड़की, लोगों ने की खूब तारीफ
लहंगे के ऊपर जैकेट पहन कर कॉलेज पहुंचीं ये लड़की, लोगों ने की खूब तारीफ

Viral Video : इन दिनों स्विट्ज़रलैंड में पढ़ने वाली एक लड़की काफी ट्रेंडिंग है. वजह... ? विदेश में पढ़ने वाली लक्ष्मी कुमार नाम की इस लड़की ने अपने Graduation Ceremony में लहंगा और जैकेट पहन कर पहुंच गई. 25 साल की लक्ष्मी ने इस खास मौके पर हरे और सुनहरे रंग का लहंगा पहना. लक्ष्मी ने इसका एक वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि लक्ष्मी ने इस लहंगे को भारत से मंगवाया, जिसे मंगवाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी... तब जाकर ये लहंगा समय पर उनके पास पहुंच सका.

कहाँ से की Viral गर्ल ने पढ़ाई ?

जानकारी के लिए बता दें कि लक्ष्मी ने स्विट्ज़रलैंड के बेसल यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. उनकी पढ़ाई आसान नहीं थी क्योंकि उनकी क्लास जर्मन भाषा में होती थी और वह इस भाषा में बहुत अच्छी नहीं थीं. उन्होंने बताया, "भाषा की वजह से पढ़ाई काफी मुश्किल थी. लेकिन जब मैंने अपनी डिग्री पूरी की तो मुझे खुद पर गर्व हुआ. मैंने सोचा कि अगर मैं इतनी मेहनत कर सकती हूं, तो इस मौके पर कुछ खास पहनना चाहिए."

यहीं से उनके दिमाग में Graduation Ceremony में लहंगा पहनने का ख्याल आया.

भारतीय संस्कृति से है बेहद जुड़ाव

लक्ष्मी आधी भारतीय और आधी फिनिश हैं. उनके पिता भारतीय हैं, और उन्होंने अपना बचपन भारत में बिताया है... और उनकी माँ फ़िनलैंड की है. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अपनी भारतीय जड़ों से जुड़ा हुआ महसूस करती हूं. बचपन में मैंने भारत में काफी समय बिताया और मुझे बॉलीवुड फिल्में भी बहुत पसंद हैं.. लेकिन मैंने आज तक कभी लहंगा नहीं पहना था. मैंने इसे सिर्फ फैशन शो या फिल्मों में देखा था."

लक्ष्मी ने बताया कि इस खास दिन के लिए लहंगा पहनना आसान नहीं था. लक्ष्मी ने इंटरनेट पर काफी खोजबीन की. आखिरकार उन्होंने "फैबिलिशियस फैशन" वेबसाइट से अनिशा शेट्टी का डिजाइन किया हुआ लहंगा चुना और इसे नवंबर में हुए Graduation Ceremony के लिए स्विट्ज़रलैंड मंगवाया. बता दें कि कुछ दिनों बाद लक्ष्मी का ये वीडियो इंटरनेट पर गजब का वायरल हो गया.

लक्ष्मी ने कहा कि उन्होंने ऐसा लहंगा चुना जो ज्यादा चमक-धमक वाला न हो लेकिन फिर भी यह स्विट्ज़रलैंड में सबसे अलग नजर आ रहा था. उन्होंने कहा, "स्विट्ज़रलैंड में ऐसे कपड़े आमतौर पर नहीं देखे जाते. लोग इन्हें सिर्फ हिंदी या बॉलीवुड फिल्मों में ही देखते हैं."  

सभी को पसंद आया उनका अंदाज

Ceremony में लक्ष्मी का लहंगा उनके दोस्तों और टीचरों को बेहद पसंद आया. उन्होंने बताया, "मेरे सभी दोस्तों ने पूछा कि यह किस तरह का ड्रेस है. जब मैंने उन्हें इसके बारे में बताया, तो वे काफी एक्साइटेड थे."

ये भी पढ़ें : 

पैसों की गर्मी ! आग तापने के लिए शख्स ने जला दिए डॉलर, 1 Million लोगों ने देखा वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close