Students Expelled From School: मध्य प्रदेश के रीवा के सैनिक स्कूल में अनुशासनहीनता को लेकर एक साथ 72 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है. सभी छात्र क्लास 12 के बताए जा रहे हैं. निष्कासन के बाद छात्र जिला प्रशासन के पास पहुंचे. जिला प्रशासन अब स्कूल प्रबंधन से बातचीत करके मामले को सुलझाने में जुटा हुआ है. फिलहाल स्कूल प्रबंधन की ओर कोई प्रतक्रिया बाहर नहीं आई है. #rewa #sainikschool #mpnews #mpeducationnews #breakingnews #rewasainik #rewanews