Kanker में राशन की दुकान में Bears ने मचाया का आतंक, गांव में दहशत | Lateat News | Viral Videos

  • 2:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

वन्य प्राणियों (wild animals) का आतंक कांकेर (kanker) जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल के दिनों में हाथियों और तेंदुओं के बाद अब भालुओं का झुंड भी आबादी वाले इलाकों में घुसकर लोगों में दहशत फैला रहा है। बीती रात अमोड़ा गांव स्थित एक सरकारी राशन दुकान में पांच भालुओं का झुंड घुस गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस दुकान में दो भालू घुसकर नुकसान पहुंचा चुके हैं। #wildanimals #kanker #viralvideos #latestnews

संबंधित वीडियो