विज्ञापन

LPG New Price: इस तारीख से घट सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम, ये बड़ी वजह आई सामने

LPG Cylinder Price: लेत कंपनियां आगामी एक दिसंबर को हर महीने की तरह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की घोषणा करेगी. इस दौरान 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर और 19 किग्रा व्यावसायिक सिलेंडर दोनों की कीमतों में तब्दीली की जाती है. लिहाजा, इस बार

LPG New Price: इस तारीख से घट सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम, ये बड़ी वजह आई सामने

LPG Cylinder Price in Chhattisgarh Today: हर महीने की एक तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी की नई कीमतें जारी करती हैं. लिहाजा, एक दिसंबर को भी देश भर में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की जाएगी. ऐसे में गृहणियों और छोटे व्यवसायों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संभावित कमी को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है.

दरअसल, लेत कंपनियां आगामी एक दिसंबर को हर महीने की तरह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की घोषणा करेगी. इस दौरान 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर और 19 किग्रा व्यावसायिक सिलेंडर दोनों की कीमतों में तब्दीली की जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में दिसंबर में ₹50 तक की कमी की संभावना है.

अनुमानित मूल्य बदलाव

यदि ₹50 की कटौती होती है, तो 14.2 किग्रा घरेलू सिलेंडर की कीमत भोपाल में लगभग ₹758 रुपये और रायपुर में 824 रुपये तक हो सकती है.  हालांकि, ये सिर्फ अनुमान हैं, और आधिकारिक घोषणा एक दिसंबर 2024 की सुबह पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जाएगी. पश्चिम एशिया में शांति की संभावना से भी गैस की कीमतों में कमी की संभावना बन रही है, जिसका फायदा उपभोक्ता को भी मिल सकता है.

भोपाल में एलपीजी की वर्तमान कीमत

  • घरेलू सिलेंडर (14.2 किग्रा): ₹808.50
  • व्यावसायिक सिलेंडर (19 किग्रा): ₹1,807.50
  • घरेलू सिलेंडर (5 किग्रा): ₹301.50
  • व्यावसायिक सिलेंडर (47.5 किग्रा): ₹4,516.00

रायपुर में एलपीजी की वर्तमान कीमत
 

  • घरेलू सिलेंडर (14.2 किग्रा): ₹874.00
  • व्यावसायिक सिलेंडर (19 किग्रा): ₹2,007.50
  • घरेलू सिलेंडर (5 किग्रा): ₹324.50
  • व्यावसायिक सिलेंडर (47.5 किग्रा): ₹5,016.00

एलपीजी सिलेंडर के दाम क्यों हैं महत्वपूर्ण

दरअसल, एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें सीधे तौर पर हर घर के बजट और छोटे व्यवसायों की लागत को प्रभावित करती हैं. यदि कीमतों में उल्लेखनीय कमी आती है, तो यह उपभोक्ताओं के लिए बढ़ती महंगाई के बीच राहत लेकर आ सकती है. एक दिसंबर को आधिकारिक घोषणा के लिए जुड़े रहें और जानें कि ये संभावित बदलाव आपके लिए क्या लेकर आते हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close