विज्ञापन
5 months ago

India vs South Africa Final LIVE Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का अंतिम और फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (India VS South Africa Finals) के बीच खेला गया. इसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की. 10 साल के इंतजार का फल भारत को बहुत मीठा मिला. टीम ने साउथ अफ्रिका को कुल 7 रन और 1 विकेट के अंतर से हरा दिया. अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandeya) ने विकेट लेकर खेल पलट दिया. भारत के लिए ओपनिंग करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने जहां शानदार पारी खेली, वहीं बुमराह (Bumrah) और अर्शदीप (Arshdeep) ने विकेट ली. 

ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी 93.51 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?

10 साल बाद फाइनल में भारत

बता दें कि भारत 10 साल बाद फाइनल में पहुंचा है और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार टीम इंडिया फाइनल मुकाबला खेलेगी. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में पहुंचा है. ऐसे में दोनों ही टीमें दमदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम के मैदान पर अब तक कुल 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 19 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 11 मैचों में जीत लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने हासिल की है. वहीं दो मैच का बेनतीजा निकला. 

ये है फाइनल की प्लेइंग 11 

भारत बनाम साउथ अफ्रिका में अगर दोनों टीमों के प्लेइंग 11 की बात करें तो, भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जयसवाल खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन और रयान रिकेल्टन खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज, जानें किसका पलड़ा भारी? यहां देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

ICC Men's T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: India vs South Africa | IND vs SA Live

IND vs SA Final LIVE Score: विश्व कप हुआ भारत के नाम, सात रन से साउथ अफ्रिका को हराया

भारत ने टी20 विश्व कप कुल 7 रन और एक विकेट से जीत लिया है.

T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: पांड्या ने एक बॉल पहले लिया विकेट

साइथ अफ्रिका के कुल 8 विकेट चटक चुके है. 

T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: साउथ अफ्रिका का गया 7वां विकेट

साउथ अफ्रिका का 7वां विकेट हार्दिक के बॉल पर गया. सूर्यकुमार यादव ने कैच लिया. मिलर लौटे पवेलियन.

Live Cricket Score: बुमराह ने चटकाया 6ठां विकेट

साउथ अफ्रिका का 6ठां विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाया. टीम 156 पर 6 विकेट के स्कोर पर है, 17.4 ओवर में.

India vs South Africa LIVE Score: साउथ अफ्रिका ने खोया पांचवा विकेट

साउथ अफ्रिका ने 16.1 ओवर में पांचवा विकेट खोया. टीम ने अब तक 151 रन बनाए है.

India vs South Africa T20 LIVE Score: 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रिका का स्कोर 147

साउथ अफ्रिका ने 15 ओवर में कुल 147 रन बनाए है. अब तक 4 विकेट का नुकसान हुआ है. 

India vs South Africa LIVE Score: साउथ अफ्रिका ने खोया 4था विकेट

साउथ अफ्रिका ने 12.3 ओवर के बाद अपना 4था विकेट खो दिया है. अर्शदीप ने विकेट लिया.

India vs South Africa LIVE Score: दक्षिण अफ्रिका के पूरे हुए 100 रन

दक्षिण अफ्रिका ने 11.3 ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए है. टीम ने अब तक 3 विकेट खोए है.

 

IND vs SA Final LIVE Score: दूसरी पारी में भारत ने की अच्छी शुरुआत, बुमराह ने लिए अहम विकेट

T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: अक्षर पटेल ने लिया भारत के लिए अहम विकेट

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने अहम विकेट लिया. तीसरे विकेट खोते हुए डी कॉक आउट हो गए.

India vs South Africa T20 LIVE Score: साउथ अफ्रिका के पूरे हुए 50 रन

दूसरी पारी में साउथ अफ्रिका के 7 ओवर के बाद 50 रन पूरे हो चुके है. टीम ने अबतक 2 विकेट खोए है. 

India vs South Africa T20 LIVE Score: तीन ओवर के बाद 14 पर साउथ अफ्रिका

IND vs SA Final LIVE Score: अर्शदीप ने लिया दूसरा विकेट, 5 रन पर आउट हुए साउथ अफ्रिका के कप्तान

साउथ अफ्रिका का दूसरा विकेट गिर चुका है. अर्शदीप पटेल ने टीम के कैप्टन एडन मार्क्रम को आउट कर दिया.

IND vs SA Final LIVE Score: दूसरी पारी की शुरुआत शानदार, बुमराह ने लिया पहला विकेट

दूसरे पारी की शुरुआत भारत के लिए बहुत अच्छी रही. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ही बॉल पर पहला विकेट ले लिया.

T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: पहली पार समाप्त, भारत ने बनाए कुल 176-7

भारत ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए कुल 176 रन बनाए. टीम ने कुल 7 विकेट खोए है. साउथ अफ्रिका को जीत के लिए 177 रन चाहिए. 

T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: भारत ने खोया 6ठां विकेट

भारत के लिए 27 रन बनाकर शिवम दुबे आउट हो गए. टीम ने कुल 6 विकेट खोए है.

IND vs SA Final LIVE Score: भारत ने खोया 5वां विकेट, 76 रन पर आउट हुए कोहली

भारत के लिए ओपनिंग करने वाले विराट कोहली शाहनदार पारी खेलते हुए 76 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हो गए है. 

India vs South Africa LIVE Score: भारत के 19 ओवर में 150 रन

भारत ने 19 ओवर में कुल 150 रन बनाए है. अब तक कुल 4 विकेट गिर चुके है. फिलहाल पिच पर कोहली (64) और दुबे (22) है.  

 

India vs South Africa LIVE Score: कोहली के 50 रन हुए पूरे

Virat Kohli 50 Final Match Score: टी20 फाइनल में पहला अर्धशतक, कोहली के पूरे हुए 50 रन

भारत की ओर से ओपनिंग करते हुए विराट कोहली ने अपने 50 रन पूरे कर लिए है. ये टी20 के फाइनल मैच का पहला अर्धशतक है. भारत ने अब तक 16.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 130 रन बनाए है. 

IND vs SA Final LIVE Score: 15 ओवर के बाद भारत 118 4 विकेट के नुकसान पर

भारत 15 ओवर के बाद 118 रन पर है. टीम ने अब तक 4 विकेट खोए है.

IND vs SA Final LIVE Score: अर्धशतक के पहले अक्षर पटेल आउट

अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 13.3 ओवर में 106 पर 4 विकेट.

India Reaches 100 in Final Live Score: भारत पहुंचा 100 पर, तीन विकेट का हुआ है नुकसान

भारत 13.1 ओवर में 100 रन बना चुका है. फिलहाल पिच पर विराट कोहली और अक्षर पटेल है. अक्षर पटेल ने अब तक भारत के लिए इस मैच में कुल 3 छक्के जड़े हैं.  

IND vs SA Final LIVE Score: भारत 100 के करीब, तो कोहली 50 के करीब

भारत का स्कोर 96 पर 3 है और विराट कोहली का स्कोर 43 है.

India After 10 Overs: ICC ने शेयर किया 10 ओवर के बाद का स्कोर

India vs South Africa LIVE Score: पहले 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75-3

पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहले 10 ओवर में कुल 75 रन बनाए, तीन विकेट के नुकसान पर. फिलहाल पिच पर विराट कोहली और अक्षर पटेल है. 

IND vs SA Final LIVE Score: भारत के लिए पहला छक्का अक्षर ने जड़ा

भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने टीम के लिए फाइनल में पहला छक्का मारा.

T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: 50 रन तक पहुंचा भारत

साउथ अफ्रिका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट के नुक्सान पर 50 रन बना लिए है. फिलहाल पिच पर अक्षर और कोहली है.

IND vs SA Final LIVE Score: भारत ने खोया तीसरा विकेट

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए 4 बॉल पर कुल 3 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का कुल स्कोर 34 पर 3 है .  

India vs South Africa LIVE Score: 32 पर 2 भारत

दक्षिण अफ्रिका के साथ फाइनल मैच के दौरान भारत ने पहले 4 ओवर में 32 रन बनाए 2 विकेट के नुक्सान पर... 

IND vs SA Final LIVE Score: पंत की जगह आए सूर्यकुमार

भारत के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए सूर्यकुमार यादव आए है. 2 ओवर 3 बॉल में भारत का स्कोर 23 पर 2 है. 

IND vs SA Final LIVE Score: 0 पर आउट हुए पंत

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत पिच पर आए, लेकिन 0 रन बनाकर आउट हो गए.

T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: भारत ने खोया पहला विकेट, 9 रन बना कर हुए आउट

भारत के लिए ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा दूसरे ओवर में कुल 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं भारत का कुल स्कोर 24-1 है. रोहित की जगह ऋषभ पंत आए है. 

IND vs SA Final LIVE Score: कोहली ने जड़े पहले दो चौके

भारत के लिए ओपनिंग करते हुए विराट कोहली ने दूसरे और तीसरे बॉल पर चौका जड़ा. भारत ने पहले ओवर में 15 रन जड़े.

IND vs SA Final LIVE Score: रोहित और कोहली ने की भारत के लिए ओपनिंग

टी20 फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीता. इसके बाद बैटिंग का फैसला लिया. टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ओपनिंग की है. 

IND vs SA Playing 11 LIVE: ये है फाइनल की प्लेइंग 11

भारत बनाम साउथ अफ्रिका में अगर दोनों टीमों के प्लेइंग 11 की बात करें तो, भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जयसवाल खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन और रयान रिकेल्टन खेल रहे हैं.

IND vs SA LIVE: ICC ने शेयर किया ट्वीट

IND vs SA Toss Result: भारत ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत बनाम साइथ अफ्रिका मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. 

IND vs SA LIVE: इससे पहले भारत बनाम साउथ अफ्रिका का परिणाम

आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. दोनों आईसीसी टी20 विश्व कप 2014 के सेमीफाइनल में मीरपुर में भिड़े थे. इस मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाकर भारत को उस गेम में छह विकेट से जीत दिलाई थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close