प्रेमी के साथ रहना चाहती थी पत्नी, आड़े आ रहा था पति; कत्ल करने के लिए उठाया खौफनाक कदम

Mandla Crime News: पति ने तलाक नहीं दिया तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन उसका पति आड़े आ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: एक पति के लिए पत्नी को तलाक न देना महंगा पड़ गया, क्योंकि इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. निवास थाना के घुरनेर गांव के रहने वाले राजाराम सिंगरोरे और उसकी पत्नी विद्या सिंगरोरे के बीच विवाद था, जिसकी वजह प्रेम-प्रसंग था. आरोप है कि विद्या के जबलपुर निवासी युवक शिवम चौरसिया से प्रेम संबंध थे. विद्या शिवम से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके आढ़े उसका पति आ रहा था.

इसलिए उसने अपने पति राजाराम की हत्या की योजना बनाई. योजना के अनुसार, विद्या ने अपने प्रेमी शिवम चौरसिया और अखिलेश के अलावा अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या का प्लान तैयार किया.

सड़क हादसे का देना चाह रूप

17 फरवरी की रात निवास से बिछिया मार्ग के बीच रात करीब 11 बजे राजाराम की हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने पूरा घटनाक्रम को सड़क हादसे का रूप देना चाहा. आरोपी राजाराम का शव घुरनेर गांव में फेंककर फरार हो गए.  उसी रात राजाराम का शव और उसकी बाइक मिली. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई.

शरीर पर थे चोट के निशान

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.  मृतक के परिजनों को पहले से ही राजाराम की हत्या की आशंका थी. वहीं, शरीर पर चोट के निशान भी मिले. जांच के आधार पर पत्नी पर शक हुआ. पुलिस ने जब से उससे पूछताछ की तो सारा सच उसने उगल दिया.

Advertisement

पुलिस ने विद्या, उसके प्रेमी शिवम और उसका साथी अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- MP के इस टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, एक पखवाड़े में ये दूसरा मामला, इन पर खड़े हो रहे सवाल 

Advertisement
Topics mentioned in this article