जब तांबे की कलशी में फंस गया दो साल का नटखट मासूम, तो Video में देखें कैसे बचाई गई बच्चे की जान

When Child stuck in copper vessel : बच्चों की शैतानी कभी-कभी इतनी भारी पड़ जाती है कि उनकी जान पर भी आफत आ जाती है. अब एक ऐसे ही नटखट बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मासूम को नहीं पता था कि वो खेल-खेल में क्या करने जा रहा है. खैर अच्छी बात ये रही कि बच्चा अब पूरी तरह से सुरक्षित है. चिंता की कोई बात नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Child stuck in copper vessel : दो साल के मासूम बच्चे को नहीं पता था कि छत पर खेल-खेल में वो क्या करने जा रहा है? दरअसल, ये नटखट मासूम बच्चा अपने घर के अंदर खेल रहा था. परिजन भी थे. लेकिन परिजन कुछ समय के लिए बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाए, और मासूम बच्चा खेलते-खेलते कैसे एक तांबे की कलशी के अंदर फंस गया. किसी को कुछ पता नहीं चला. लेकिन जब बच्चे ने रोना शुरू किया, तो परिजनों की नजर अचानक बच्चे के ऊपर पड़ी. इसके बाद देखते ही वो सब चौक उठे. आखिर ये कैसे हो गया? पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई. 

दरअसल, सागर जिले के तीन बत्ती क्षेत्र निवासी एक परिवार में उस समय खलबली मच गई, जब छत पर खेलते हुए उनका 2 साल का मासूम बच्चा एक तांबे के बर्तन में फंस गया. परिजनों ने बताया कि सुबह के समय छत पर खेलते हुए 2 साल का मासूम एक तांबे के बर्तन में अपने दोनों पैर डालकर बैठ गया, और बर्तन में पानी भरा होने की वजह से उसी में फंस गया.

जब बच्चा बाहर नहीं निकल पाया, तो...

काफी देर मशक्कत करने के बाद भी जब बच्चा बाहर नहीं निकल पाया, तो मजबूरन परिजनों को उसे चकराघाट क्षेत्र में बर्तनों के शिल्पकार और व्यापारी अशोक ताम्रकार के पास उनकी दुकान पर लेकर के गए. अशोक ताम्रकार ने बर्तन को बीच से काटकर बच्चे को आजाद किया, जिससे बच्चा सकुशल अपने परिजनों के साथ वापस जा सका. फिलहाल बच्चा पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नक्सली नेताओं का घबराया परिवार, Naxali देवजी की पोती ने Video जारी कर लगाई गुहार, कहा- लौट आओ दादा

ये भी पढ़ें- "मां और भाई ने गर्भपात करवाया, युवक पर जो आरोप लगाए सब झूठे थे..." लड़की ने पलट दिया पूरा बयान

Advertisement

Topics mentioned in this article