MP के इस जिले में उल्टी दस्त का प्रकोप, बावड़ी का पानी पीने से 100 लोगों की बिगड़ी तबीयत

Vomiting and diarrhea outbreak in MP: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गृह नगर में उल्टी दस्त का सामने आया है. यहां बाबड़ी का पानी पीने से 100 से अधिक लोगों की तबीयत  बिगड़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vomiting and diarrhea outbreak in MP: गुना जिले के राघोगढ़ में उल्टी दस्त (Vomiting and diarrhea outbreak) का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां बीते सप्ताह में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. वहीं, लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 29 अक्टूबर को कैंप लगाया और वार्ड वासियों का चैकअप किया गया. बता दें कि पिछले 6 से 7 दिन में लगातार उल्टी दस्त के मरीज मिल रहे थे. हालांकि, जांच के बाद ये सामने आया कि जो पानी यह वार्ड वासी पी रहे थे, उसमें कही ना कही इफेक्ट है, जिसके चलते बाढ़ में निवास करने वाले लोग बीमार हो रहे हैं.

बावड़ी के पानी का उपयोग पीने के लिए बंद किया

ज्यादातर लोग बुजुर्ग और नन्हे मुन्ने बच्चे हैं, जो सबसे ज्यादा प्रभावित बताई जा रहे हैं. फिलहाल राघोगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और बाढ़ वासियों को चेतावनी दी कि जब तक बावड़ी के पानी के सैंपल की जांच नहीं हो जाती, तब तक बावड़ी के पानी का उपयोग ना करें.

Advertisement

पानी के सैंपल लेने के दिए निर्देश

आज राघोगढ़ से एसडीएम विकास कुमार आनंद अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बावड़ी के पानी के सैंपल लेने के लिए निर्देश दिए. इसके बाद टीम ने बावड़ी के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. वहीं टीम ने वार्ड वासियों को हिदायत दी है कि वो बावड़ी का पानी का उपयोग ना करें.

Advertisement

पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिए 

दरअसल, बीते एक सप्ताह में 100 से अधिक लोग उल्टी दस्त के शिकार हुए हैं और इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं कई लोग उपचार के बाद घर जा चुके हैं. हालांकि लगातार बढ़ रहे उल्टी दस्त के मामले से वार्डवासी काफी परेशान हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Diwali 2024 Wishes: आपके घर धन की बरसात हो... इस दिवाली अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश