IISER IAT 2025: सागर के लाल का कमाल; आर्ट्स के छात्र उत्कर्ष सेन ने साइंस में रचा इतिहास! ऐसी है कहानी

Success Story: उत्कर्ष की यह उपलब्धि इसलिए और भी खास है क्योंकि वह पारंपरिक साइंस स्ट्रीम के छात्र नहीं, बल्कि आर्ट्स बैकग्राउंड से हैं. इसके बावजूद देश की एक अग्रणी AI कंपनी में उनके असाधारण कार्य और योगदान को देखते हुए उन्हें इस साइंस एंट्रेंस टेस्ट में विशेष अनुमति प्रदान की गई. उन्होंने 240 में से 225 अंक हासिल कर सबको चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IISER IAT 2025 Result: सागर के लाल का कमाल; आर्ट्स के छात्र उत्कर्ष सेन ने साइंस में रचा इतिहास! ऐसी है कहानी

IISER IAT 2025 Result: सागर शहर के होनहार युवा उत्कर्ष सेन ने वह कर दिखाया जो अक्सर असंभव माना जाता है. आर्ट्स स्ट्रीम से ताल्लुक रखने वाले उत्कर्ष ने भारत की प्रमुख विज्ञान और अनुसंधान प्रवेश परीक्षा IISER Aptitude Test (IAT) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 28 हासिल की है. इस परीक्षा में लगभग 4.5 से 5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. उत्कर्ष सेन पहले ही देश के सबसे युवा AI उद्यमी, रोबोटिक्स इनोवेशन के प्रतीक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय और प्रेरणादायक रहा है.

आर्ट्स से साइंस तक की अविश्वसनीय छलांग

उत्कर्ष की यह उपलब्धि इसलिए और भी खास है क्योंकि वह पारंपरिक साइंस स्ट्रीम के छात्र नहीं, बल्कि आर्ट्स बैकग्राउंड से हैं. इसके बावजूद देश की एक अग्रणी AI कंपनी में उनके असाधारण कार्य और योगदान को देखते हुए उन्हें इस साइंस एंट्रेंस टेस्ट में विशेष अनुमति प्रदान की गई. उन्होंने 240 में से 225 अंक हासिल कर सबको चौंका दिया.

बिना कोचिंग, सेल्फ स्टडी से रचा इतिहास

उत्कर्ष सेन वर्तमान में बेंगलुरु स्थित एक शीर्ष AI कंपनी में चीफ प्रोग्रामिंग ऑफिसर और लैंग्वेज साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी व्यस्त नौकरी के बीच बेंगलुरु ऑफिस और सागर स्थित घर से पूरी तरह स्व-अध्ययन के जरिए इस परीक्षा की तैयारी की, और उसमें सफलता पाई.

अब IIT मद्रास में मास्टर्स, फिर CIO की जिम्मेदारी

IAT में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उत्कर्ष को IIT मद्रास में 3.5 साल की मास्टर्स ट्रेनिंग इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए चुना गया है. ट्रेनिंग पूर्ण होते ही उन्हें देश की एक प्रमुख IT कंपनी में CIO (Chief Information Officer) की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bribe Case: बर्थडे पर रिश्वत लेते पकड़ा गए साहब; एक दिन बाद था रिटायरमेंट, सागर में लोकायुक्त का एक्शन

यह भी पढ़ें : MP में CM मोहन देंगे किसानों को सौगात; कृषक मित्र सूर्य योजना सोलर पंप पोर्टल लॉन्च, ऐसे मिलेगा लाभ

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Modi ने आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह का किया शुभारंभ, जैन संत के बारे में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : 2 Wheelers में 2 हेलमेट-ABS जरूरी; दो पहिया वाहनों के लिए नए नियम! यहां देखिए क्या है सरकार का प्लान

Advertisement
Topics mentioned in this article