Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें!  MP से गुजरने वाली 26 ट्रेनें कैंसिल, ये.. रही लिस्ट, इतने हजार यात्री प्रभावित

UP To Mumbai Trains Cancelled :  ट्रेनों के कैंसिल होने को लेकर भारतीय रेल से बड़ी खबर आई है. यूपी से मुंबई जाने वाली करीब 26 यात्री ट्रेनें कैंसल की गई हैं. भोपाल मंडल से बड़ा अपडटे आया है. इस दौरा कई हजार यात्री प्रभावित हो सकते हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
(फाइल फोटो)

Indian Railways News : रेलवे के भोपाल मंडल से ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी आई है. यूपी से मुंबई जाने वाले यात्री विशेष रूप से ध्यान दें. करीब 26 यात्री टेनें कैंसिल की गई हैं. रेलवे के आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गोरखपुर मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें निरस्त की गई हैं. ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से करीब 15000 से अधिक यात्रियों के प्रभावित होने की संभावना जाताई जा रही है. 

उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर मंडल के गोरखपुर जं. गोरखपुर कैंट खंड के मध्य तीसरी लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियां अपनी निर्धारित तिथियों में निरस्त रहेंगी.

ये गाड़ियां हुईं कैंसिल (26Train Cancelled)

1.    गाड़ी संख्या 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 17 अप्रैल एवं 02 मई 2025 को निरस्त रहेगी
2.    गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल एवं 03 मई 2025 को निरस्त रहेगी
3.    गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस दिनांक 27 अप्रैल, 01, 02 एवं 04 मई 2025 को निरस्त रहेगी
4.    गाड़ी संख्या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 30 अप्रैल, 04, 06 एवं 07 मई 2025 को निरस्त रहेगी
5.    गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 30 अप्रैल 2025 को निरस्त रहेगी
6.    गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 01 मई 2025 को निरस्त रहेगी
7.    गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 26 अप्रैल 2025 को निरस्त रहेगी
8.    गाड़ी संख्या 12592 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 28 अप्रैल 2025 को निरस्त रहेगी
9.    गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस दिनांक 22 एवं 29 अप्रैल 2025 को निरस्त रहेगी
10.    गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 23 एवं 30 अप्रैल 2025 को निरस्त रहेगी
11.    गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक प्रतिदिन निरस्त रहेगी
12.    गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस दिनांक 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक प्रतिदिन निरस्त रहेगी
13.    गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 22 एवं 29 अप्रैल 2025 को निरस्त रहेगी
14.    गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को निरस्त रहेगी
15.    गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस दिनांक 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को निरस्त रहेगी
16.    गाड़ी संख्या 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 26 अप्रैल एवं 03 मई 2025 को निरस्त रहेगी
17.    गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस दिनांक 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को निरस्त रहेगी
18.    गाड़ी संख्या 15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को निरस्त रहेगी
19.    गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 02, 04 मई 2025 को निरस्त रहेगी
20.    गाड़ी संख्या 15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल एवं 02, 03, 05 मई 2025 को निरस्त रहेगी
21.    गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर–बांद्रा ट. एक्सप्रेस दिनांक 16, 23 एवं 30 अप्रैल 2025 को निरस्त रहेगी
22.    गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई 2025 को निरस्त रहेगी
23.    गाड़ी संख्या 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल से 02 मई 2025 तक प्रतिदिन निरस्त रहेगी
24.    गाड़ी संख्या 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 20 अप्रैल से 03 मई 2025 तक प्रतिदिन निरस्त रहेगी
25.    गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 28 अप्रैल 2025 को निरस्त रहेगी
26.    गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 30 अप्रैल 2025 को निरस्त रहेगी

ये भी पढ़ें- ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे बस ड्राइवर को आया 'हार्ट अटैक', यात्रियों को ऐसे चला पता

अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा प्रारंभ करें. ये विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए यात्रीगण www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Raigarh Murder Case : दरिंदे ने बल्ले से बड़ी बेरहमी से की थी मां और बेटी की हत्या, 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Topics mentioned in this article