Ujjain: लव जिहाद के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब, खाचरौद में हुई महापंचायत में 5000 से ज्यादा लोग जुटे 

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद के खिलाफ जनसैलाब उमड़ पड़ा. यहां खाचरौद में हुई महापंचायत में 5000 से ज्यादा लोग जुटे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में हाल ही में हुई लव जिहाद की घटना से लोग आक्रोशित हैं. इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए खाचरौद में हिन्दू पंचायत का आयोजन किया. इसमें 5 हजार से अधिक लोगों ने एकत्रित होकर रैली निकालकर सभा की.

ये है मामला 

शहर से 75 km दूर खाचरोद मेंलव जिहाद की लगातार घटनाएं सामने आ रही है. इससे नाराज हिंदू सर्व समाज ने गुरूवार को खाचरौद बंद कर उज्जैन दरवाजे से लेकर शुक्रवारिया बाजार तक विशाल रैली निकाल कर महा पंचायत बैठाई. इसमें सर्वसम्मति से जिहादी समर्थको का आर्थिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि खाचरोद स्थित ग्राम चांपानेर निवासी 20 वर्षीय युवती को हाल ही में डोडीया गांव का सादीक बहला फुसलाकर ले गया. इससे नाराज होकर हिंदूवादी संगठन के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और घेराव किया था.

महिलाएं भी उतरीं सड़क पर

खाचरोद में आयोजित महा पंचायत में साधु संत, विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ संपूर्ण हिंदू समाज के  पुरुष के पुरुष तो शामिल हुए ही, पहली बार लव जिहाद के खिलाफ हुए इस आंदोलन महिलाएं शामिल हुईं. कार्यक्रम में आनंद गिरि जी महाराज, नरेंद्र गिरी जी महाराज, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक मोहित सेंगर, नेपाल सिंह डोडिया भेरुलाल जी टाक, विश्व हिंदू परिषद के  मोहन सिंह जी राठौड़, रामानुराग और गोपाल पाटीदार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें सिवनी में कांवड़ियों पर चढ़ा ट्रैक्टर, डंपर से भिड़ंत के बाद हुआ हादसा,  2 की मौत, 11 घायल

Topics mentioned in this article