राम-सीता का विवाह: जनकपुर में बंटेगा महाकाल का लड्डू प्रसाद, 1 लाख से ज्यादा पैकेट्स CM आज करेंगे रवाना

Mahakal Laddu Bhog Prasad: माता सीता के मायके जनकपुर में भक्त महाकालेश्वर के प्रसाद लड्डू का आनंद ले सकेंगे. राम और सीता की शादी में उज्जैन के महाकालेश्वर का लड्डू प्रसाद बांटा जाएगा. उज्जैन में एक लाख से ज़्यादा पैकेट्स तैयार हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चिंतामन रोड स्थित महाकालेश्वर लड्डू प्रसाद निर्माण केंद्र लड्डू पैक करते कर्मचारी.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का लड्डू प्रसाद राम-सीता के विवाह के मौके पर नेपाल में भक्तों को बंटेगा.  उज्जैन, अयोध्या के बाद अब माता सीता के मायके जनकपुर के भक्त भी इस लड्डू का आनंद ले पाएंगे. करीब 1 लाख 11 हजार 111 पैकेट्स लड्डू प्रसाद को आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रवाना करेंगे. 

इस दिन नेपाल पहुंच जाएगा 

बाबा महाकाल के भोग प्रसाद के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति बेसन के शुद्ध घी के लड्डू प्रसाद तैयार करती है. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि महाकाल मंदिर से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसाद अयोध्या पहुंचाया जाएगा. यहां से प्रसाद 26 नवंबर को जनकपुर के लिए राम बारात के साथ भेजा जाएगा. जो 3 दिसंबर को बारात के साथ नेपाल पहुंचेगा.

Advertisement
वहां 9 दिसंबर को माता सीता और भगवान श्री राम के विवाह अवसर पर महाकाल का लड्डू प्रसाद भक्तों को बांटा जाएगा. महाकाल का लड्डू प्रसाद विश्व में सर्वाधिक शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण माना गया है.

ये भी पढ़ें 

CM मोहन करेंगे रवाना 

लड्डू प्रसाद के कंटेनर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मंदिर समिति के लड्डू प्रसाद इकाई के प्रभारी डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि प्रसाद यूनिट में बुधवार को लड्डू प्रसाद तैयार करने के बाद एक-एक लड्डू प्रसाद के पैकेट तैयार कर बड़े बॉक्स में पैक हो चुके हैं. बुधवार देर रात्रि में कंटेनर में प्रसाद लोड कर कंटेनर की फूलों से साज-सज्जा की गई. बता दें कि इसके पहले जनवरी में अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में श्री महाकालेश्वर मंदिर से करीब पांच लाख लड्डू प्रसाद कंटेनर से पहुंचाया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें रायपुर से सिंगापुर-दुबई सहित इन शहरों के लिए जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स, CM के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री ने दी सहमति

Advertisement