युवती को ले गया महाकाल के दर्शन के लिए, पर बीच रास्ते में ही करने लगा रेप की कोशिश तो पहुंचा सलाखों के पीछे

Ujjain Crime News: उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कराने के नाम पर एक युवक ने राजनांदगांव से आई युवती को सुनसान जगह ले जाकर रेप करने का प्रयास किया. लेकिन, लोगों को वहां आता देख भाग निकला. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उज्जैन में युवक ने युवती से दुष्कर्म की कोशिश की

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में लोगों की सजगता से एक युवती दुष्कर्म का शिकार होने से बच गई. दरअसल, छत्तीसगढ़ की युवती दर्शन के लिए आई, तो विशेष वर्ग के युवक ने धोखे से उसे बाइक पर ले जाकर एकांत में बुरी नीयत से पकड़ लिया. लेकिन, लोगों के पहुंचने पर वह भाग गया. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पीटा और मोबाइल चेक किया तो दर्जनों युवतियों के साथ उसकी चैटिंग सामने आई.

क्या है पूरा मामला?

छत्तीसगढ़ स्थित राजनांदगांव की युवती महाकाल दर्शन करने आई थी. उसने पूर्व परिचित मैजिक चालक शाहरुख को दर्शन करवाने के लिए बुलाया. शाहरुख ने मैजिक नहीं होने का हवाला देते हुए युवती को अपने साथ बाइक पर चलने के लिए राजी कर लिया. शनिवार रात युवती चिंतामन दर्शन के बाद उसके साथ वापस बेगमबाग स्थित होटल लौट रही थी. इसी दौरान शाहरुख ने सुनसान जगह पर बाइक रोक युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हुए, तो शाहरुख भाग गया. बाद में मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं ने शाहरुख को पकड़ लिया.

Advertisement

मोबाइल में मिला युवतियों को फंसाने का रिकॉर्ड

शाहरूख के हाथ आने पर लोगों ने पहले उसे पीटा फिर उसका मोबाइल चेक किया. इसमें दर्जनों युवतियों के साथ चैटिंग मिली. इस पर लोगों ने उसे चिंतामन थाना पुलिस को सौंप दिया. यहां युवती कि रिपोर्ट पर पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में हिंदूवादी संगठन के अर्जुन भदौरिया और रितेश माहेश्वरी ने शाहरुख की चैटिंग दिखाकर दावा किया कि इनमें अधिकांश हिन्दू लड़कियों का रिकॉर्ड है. शाहरूख इनके साथ लव जिहाद कर रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Khandwa Gangrape Case: आदिवासी महिला से पहले किया गया गैंगरेप, फिर की रूह कंपा देने वाली हैवानियत, कांग्रेस ने उठाया ये बड़ा कदम

Advertisement

युवती ने बताई पूरी बात

पीड़िता ने बताया कि वे नवंबर 2024 में परिवार के साथ महाकाल मंदिर के दर्शन करने आयी थी. तब ज़ैथल पिपलिया निवासी मैजिक चालक शाहरुख खान ने मैजिक गाड़ी से महाकाल मंदिर के दर्शन करवाए थे. इसलिए उसका नंबर युवती के पास होने के कारण दर्शन के लिए पुनः आई, तो शाहरुख को मैजिक गाड़ी के लिए फोन किया. उसने कहा मैजिक गाड़ी नहीं है. मेरी बाइक से घुमा देता हूं. मैंने पहले बाइक पर जाने से मना किया, लेकिन बार-बार कहने पर मैं उसके साथ चली गई. लेकिन, चिन्तामण गणेश मंदिर के दर्शन करने के बाद लौटते समय ब्रिज के पास बाइक सुनसान जगह पर रोककर शाहरुख ने मेरा हाथ बुरी नियत से पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें :- Fake Registry : फर्जी रजिस्ट्री केस में बड़ा एक्शन, सात आरोपियों पर FIR दर्ज; ऐसे कराया था पंजीयन

Topics mentioned in this article