Viral Reels: रील के चक्कर में आ गई आफत! युवती ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया ऐसा वीडियो, पुलिस हुई परेशान

Viral Reels: लड़की ने बताया कि "मेरी रील वायरल नहीं हो रही थी, जिसे वायरल करने के लिए मैंने इस तरह का कदम उठाया था." इसे देखकर आम लोगों सहित पुलिस को लगा कि किशोरी लाइव आकर कुछ गलत कदम उठा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viral Reels: रील के चक्कर में आ गई आफत! युवती ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया ऐसा वीडियो, पुलिस हुई परेशान

Trending Reels: आपने रील बनाकर सुसाइड के बारे में खूब सुना होगा. लेकिन मऊगंज में कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस परेशान हो गई. आज के युवाओं में सिर्फ फेमस होने के लिए तरह-तरह की रील बनाना आम हो रहा है, लोग सोशल प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम का सहारा लेकर ऐसी रील बनाकर वायरल कर रहे हैं तो कभी-कभी बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. ऐसा ही एक मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना अतर्गत बड़ा गांव में सामने आया. आइए जानते हैं क्या हुआ?

यह है मामला

बड़ा गांव निवासी किशोरी ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए पहले रील बनाया, जिसमें सफेद रंग के पाउडर को शीशी से निकालकर निगलती हुए दिखी. वह पाउडर के साथ ग्लास से पानी पीती हुई दिखी. उसने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो का कैप्शन में यह लिख कि  "प्यार की खुशी के लिए गुड बाय". उसके बाद उसने वीडियो अपलोड कर दिया.

पुलिस में हड़कंप

इसके बाद जैसे ही पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल की टीम को इंस्टाग्राम रील के बारे में मालूम चला वैसे ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हनुमना थाने में सूचना भेजी गई. साइबर सेल की मदद से पुलिस किशोरी के घर तक पहुंच जाती है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, लेकिन बाद में उस लड़की ने स्वीकार किया कि जिसे लोग जहर समझ रहे थे असल में वह नमक था.

क्यों उठाया ऐसा कदम?

लड़की ने बताया कि "मेरी रील वायरल नहीं हो रही थी, जिसे वायरल करने के लिए मैंने इस तरह का कदम उठाया था." इसे देखकर आम लोगों सहित पुलिस को लगा कि किशोरी लाइव आकर कुछ गलत कदम उठा रही है, फिलहाल पुलिस युवती को थाने लेकर आई, उसका बयान दर्ज किया और भविष्य में इस तरह की रील ना बनने के संबंध में समझाइश देते हुए हिदायत दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : FASTag Annual Pass: टोल टैक्स के लिए एक दिन में ही इतने यूजर्स ने बनवा लिए वार्षिक पास; NHAI ने दिया आंकड़ा

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में बनेगा पुलिस भर्ती बोर्ड; CM ने कहा- 3 साल में सभी पद भरेंगे, इनको मिलेगा आरक्षण और 6वां वेतनमान