'डोनेट माय बॉडी...' कॉपी गुम होने पर पिता ने डांटा तो सातवीं क्लास की छात्रा ने दे दी जान, मौके से मिले दो सुसाइड नोट

Student Committed Suicide: कॉपी गुम होने पर पिता ने डांटा तो सातवीं क्लास की छात्रा ने लगा ली फांसी, मौके से दो सुसाइड नोट मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Student Committed Suicide: मध्य प्रदेश के भोपाल में कॉपी गुम होने पर पिता ने डांटा तो सातवीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. मौके से दो सुसाइड नोट मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, बेल्ट और कपड़े का फंदा टांग कर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. यह मामला कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के ग्लोबल पार्क सिटी का है. 

सुसाइड नोट लिखा- 'डोनेट माय बॉडी टू एनीवन हू नीड्स ईट'

मौके से दो सुसाइड नोट मिले हैं. छात्रा ने टिशू पेपर पर सुसाइड नोट लिखा. एक नोट में उसने लिखा- 'डोनेट माय बॉडी टू  एनीवन हू नीड्स ईट' (किसी भी जरूरतमंद को मेरी बॉडी डोनेट कर देना). वहीं दूसरे सुसाइड नोट छात्रा ने कॉपी में लिखा, इसमें उसने लिखा- मेरा रूम और कंप्यूटर समेत सारा सामान दोनों छोटे भाइयों को दे देना.

समाजशास्त्र की कॉपी हो गई थी गुम

बता दें कि छात्रा आराध्या उर्फ खुशी की समाजशास्त्र की कॉपी नहीं मिल रही थी. वहीं कॉपी गुम होने पर पिता प्रणय सिंह ने अपनी बेटी को डांटा था और इससे नाराज होकर आत्महत्या कर ली. अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज ले जाया गया.

परिवार में दो बेटे और एक बेटी थी. प्रणय सिंह मूल रूप से सतना जिले के रैगांव के निवासी हैं और वो भोपाल में अपने परिवार के साथ कई वर्षों से रह रहे हैं. प्रणय सिंह यहां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: हम ऐसे किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करते, NDTV का मानना है कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. जीवन रुकने नहीं चलने का नाम है. आप धैर्य रखें, बेचैनी और हड़बड़ाहट में कोई गलत कदम न उठाएं.इसके साथ ही ये भी जरुरी है कि माता-पिता अपने बच्चों से संवाद बनाए रखें और उन्हें सही दिशा में ले जाएं. बच्चों को ये एहसास नहीं होना चाहिए कि वे अकेले हैं)

ये भी पढ़े: DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 सितंबर से महंगाई भत्ता लागू, आदेश जारी

ये भी पढ़े: Teej 2025 Wishes: सौभाग्यवती होने का मिले आशीर्वाद... इन खास शायरी के जरिए भेजें अपनी सखी-सहेली और प्रियजनों को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement
Topics mentioned in this article