विज्ञापन

MPPSC Prelims Result: प्रदेश के 2,775 अभ्यर्थी हुए परीक्षा में सफल, अंतिम सूची में 553 नाम शामिल

MP Students in SSE Prelims: एसएसई प्रीलिम्स की परीक्षा में एमपी के लगभग तीन हजार बच्चों ने अपना स्थान बनाया है. परीक्षा के अंतिम सूची में 553 अभ्यर्थियों के नाम शामिल है.

MPPSC Prelims Result: प्रदेश के 2,775 अभ्यर्थी हुए परीक्षा में सफल, अंतिम सूची में 553 नाम शामिल

MPPSC Prelims Exam Result 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को घोषित किए गए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में 2775 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. परीक्षा परिणाम की अंतिम सूची में 553 अभ्यर्थियों के नाम प्रोविजनल अभ्यर्थियों की सूची में हैं. बता दें कि आयोग ने इसी साल जून के महीने में कुल 110 पदों के लिए भर्ती निकाली थी.

MPPSC ने जारी किया कट ऑफ लिस्ट

विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त कुल 110 सीटों को भरने के लिए 23 जून को एसएसई प्रारंभिक परीक्षा-2024 आयोजित की गई थी. दो पालियों में आयोजित परीक्षा में करीब 1.83 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1.5 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह में 2,636 विद्यार्थियों ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की. परीक्षा के एक महीने से भी कम समय में एमपीपीएससी ने रिक्त पदों को स्थापित 87-13 प्रतिशत फॉर्मूले में विभाजित करते हुए परिणाम घोषित कर दिए, जबकि 87 प्रतिशत भाग को "मुख्य भाग" और 13 प्रतिशत भाग को "प्रोविजनल भाग" कहा जाता है.

इस फॉर्मूले के तहत जारी हुआ रिजल्ट

एमपीपीएससी के नतीजों के अनुसार, कुल 2775 उम्मीदवार “मुख्य भाग” में और 553 “अस्थायी भाग” में शामिल हुए. ये उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हैं, जो 9 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित होने की संभावना है. एमपीपीएससी ने राज्य वन परीक्षा-2024 के नतीजे और कट-ऑफ अंक भी जारी किए. 14 पदों को भरने के लिए एमपीपीएससी ने मुख्य भाग के तहत कुल 284 और अनंतिम भाग के तहत 44 उम्मीदवारों का चयन किया. ये अभ्यर्थी 6 अक्टूबर को होने वाली मुख्य परीक्षा देंगे. 

ये भी पढ़ें :- Dhar Bhojshala Survey: कोर्ट की सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court के पास अटका मामला

कैटेगरी वाइज कट-ऑफ

  • यूआर (ओपन/महिला) (160/160)
  • एससी (ओपन/महिला) (148/148)
  • एसटी (ओपन/महिला) (140/138)
  • ओबीसी (ओपन/महिला) (156/156)
  • ईडब्ल्यूएस (ओपन/महिला) (154/154)

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में NMDC का डैम फटा, किरंदुल में मची तबाही, मंजर देख उड़ जाएंगे होश..

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close