'मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

Singrauli Crime News: 20 साल के प्रेम ने सुसाइट नोट में लिखा- 'मेरे मरने का कारण मेरी पूर्व प्रेमिका सीमा केवट और उसका बॉयफ्रेंड सुरेश केवट है, सीमा के पिता और भाई चारों मुझे धमकाते थे. कहते थे पांच लाख रुपये दो नहीं तो तुझे बेटी से कहकर दुष्‍कर्म के केस में फंसा देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Singrauli Girlfriend Blackmailing for Money: मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बलियरी इलाके में एक युवक ने पूर्व प्रेमिका, उसके नए प्रेमी और पर‍िजनों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्‍महत्‍या कर ली. मरने से पहले उसने आपनी मौत का जिम्‍मेदार पूर्व प्रेमिका समेत चार लोगों को ठहराया है. सुसाइड नोट में उसने लिखा कि सभी मुझे ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांग रहे थे, नहीं देने पर दुष्‍कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. इससे तंग आकर में जान दे रहा हूं.

जानकारी के अनुसार, आत्‍महत्‍या का यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां 20 साल के प्रेम कुमार शाह ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. प्रेम कुमार डेयरी चलाता था. उसकी आत्‍महत्‍या की जानकारी लगने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी पूर्व प्रेम‍िका, उसके प्रेमी और परिजनों पर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांगने के आरोप लगाए. ऐसा नहीं करने पर दुष्‍कर्म के झूठे केस में फंसने की बात लिखी. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय भेजा, लेकिन बेटे की मौत से परेशान परिजनों ने शव को थाने में रखकर हंगामा कर दिया. परिजन पूर्व प्रेमिका समेत सभी आरोप‍ियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने सख्‍त कार्रवाई का भरोसा देकर पर‍िजनों को शांत कराया.

प्रेम ने सुसाइट नोट में क्‍या लिखा?

'मेरे मरने का कारण मेरी पूर्व प्रेमिका सीमा केवट और उसका बॉयफ्रेंड सुरेश केवट है, सीमा के पिता और भाई चारों मुझे धमकाते थे. कहते थे पांच लाख रुपये दो नहीं तो तुझे बेटी से कहकर दुष्‍कर्म के केस में फंसा देंगे. सीमा रुपए लेकर अपने नए प्रेमी सुरेश से शादी करना चाहती थी. इसील‍िए चारों मिलकर मुझे धमका रहे थे'.

क्‍या बोली पुल‍िस?

सिंगरौली सीएसपी पुन्नु परस्ते ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उसने पूर्व प्रमिका समेत अन्‍य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दूल्‍हा बनने से पहले जली च‍िता, दिन में पूर्व पार्षद पति ने पीटा, रात को हो गई मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी

Advertisement

ये भी पढ़ें:  कफ सिरप कंपनी का मालिक गोविंदन कोर्ट में गिड़गिड़ाया, कहा- मैं हार्ट पेशेंट, 10 दिन की रिमांड; खोलेगा ये राज

ये भी पढ़ें:  DSP के साले उदित की कातिल पुलिस! बर्बरता की वजह से हुई मौत, यहां लगी थी गंभीर चोट, शॉर्ट पीएम में खुलासा

Advertisement