
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में चार बच्चों की मां को ईश्क का रोग चढ़ गया. पति के काम पर जाते ही उसने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. लेकिन उसका सारा भंडा फूट गया और बवाल घर से निकलकर सड़क और फिर थाने तक पहुंच गया.
सड़क पर घंटो महिला के प्रेमी और पति के बीच विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि महिला के प्रेमी को उसके पति और बेटे ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद महिला भी अपने प्रेमी को बचाने लगी, और अपने पति के साथ मारपीट करने लगी. सड़क पर घंटो हंगामा और बवाल हुआ,
रिश्तों को कलंकित करने का मामला सिंगरौली जिले कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी का है. जहां प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले संतोष गुप्ता ने अपनी ही पत्नी पर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. संतोष का आरोप है कि उसकी पत्नी पूजा गुप्ता का पड़ोस में रहने वाले युवक राजेश वर्मा से प्रेम संबंध है. वह जब भी काम पर जाता है, पत्नी राजेश से फोन और मुलाकात के जरिए संपर्क करती है.
उसने दावा किया है कि पत्नी ने खुद स्वीकार किया कि वह अब राजेश के साथ रहना चाहती है और कई बार धमकी भी दी है कि अगर विरोध किया तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है.
संतोष ने बताया कि मेरी शादी 2008 में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई थी. एक बेटा और तीन बेटियां हैं. करीब 10 साल पहले पत्नी को लेकर बैढ़न से सिंगरौली आ गया. यहां निजी पावर प्लांट में नौकरी करने लगा. करीब 4 साल पहले पत्नी को राजेश से संबंधों के बारे में पता चला. मैंने उसे समझाया लेकिन वह नहीं मानी. जब मैंने खुलकर पत्नी की हरकतों का विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो जाती. मुझे और बच्चों को जान से मारने की धमकी देती. मैं थाने में पहले भी आवेदन दे चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित पति ने कहा कि गुरुवार को राजेश पत्नी से मिलने सिंगरौली आ पहुंचा. बेटे ने आपत्ति जताई तो उसके साथ राजेश ने मारपीट की. इसके बाद पत्नी और राजेश घर से निकल गए. बेटे ने मुझे फोन किया, मैं तुरंत घर पहुंचा. बेटे को साथ लिया और घर से निकले. थोड़ा आगे जाने पर पत्नी राजेश के साथ मिली. जब दोनों को रोका तो मारपीट करने लगी.घटना का वीडिओ भी वहां मौजूद लोगों ने बनाया है.फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं प्रेमिका हत्याकांड: आरोपी की 3 पत्नियां, मृतक नंदिनी का 5वां रिलेशन, हत्या के मामले में जेल भी जा चुकी थी