ये कैसा जुनून! मेला मंदिर के पास वाली छत पर रील बनाने चढ़ा युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आया, हुई मौत

Addiction to making reels: एक युवक को हाई टेंशन तार के पास खड़ा होकर रील बना भारी पड़ गया. दरअसल, मनोरंजन के नाम पर हो रही यह लापरवाही न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बनती जा रही है. इसके बावजूद लोग एहतियात बरतने और सावधान हो जाने की बजाय लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Social Media Addiction: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवक को छत पर रील बनाना भारी पड़ गया. यहां रील्स बनाने के दौरान युवक हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. दरअसल, युवक रील बनाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. यह मामला शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र का है. 

रील बनाने के चक्कर में युवक की गई जान 

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान मेले का आयोजन किया जाता है. यहां पास में एक मंदिर भी मौजूद है. युवक छठ पूजा से पहले इस जगह पर आकर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाह रहा था, लेकिन उसके साथ हादसा हो गया.

हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक

बता दें कि युवक मंदिर के पास वाली छत पर जाकर कुछ अजूबा कर रील बनाने की कोशिश कर रहा था. वहीं छत के पास से तेज करंट वाली हाईटेंशन तार गुजर रही थी. युवक रील बनाने में इतना ज्यादा व्यस्त हो गया कि उसे हाई टेंशन तार का ख्याल ही नहीं रहा और उसकी चपेट में आ गया. तार की चपेट में आने से उसे जोरदार झटका लगा, जिससे वह नीचे टीन शेड पर गिर गया और बेहोश हो गया. हालांकि उसे तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

 बैराड़ थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि  इलाके के बालापुर क्षेत्र के रहने वाले 25 साल के शेषनभान यादव छत पर खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बना रहा था, लेकिन इसी दौरान वो हाईटेंशन की चपेट में आ गया, जिससे वो नीचे टीन शेड पर गिर गया और फिर बेहोश हो गया. फिलहाल बैराड़ थाना पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़े: MP में जारी है करप्शन का खेल! दो पेज की फोटोकॉपी का बिल 4 हजार, 2.5 हजार ईंटों की कीमत 1.25 लाख

Advertisement
Topics mentioned in this article