पुलिस देखती रही...सौरभ शर्मा ने कोर्ट में दिया सरेंडर का आवेदन, कहा- खतरे में है जान, सुरक्षा दें

Saurabh Sharma arrested: RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर ED, आयकर और लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापा मारा था. इस कार्रवाई में 93 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी, जिसके बाद से ही जांच एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थी. इस कार्रवाई के 40 दिन बाद सौरभ शर्मा ने भोपाल पहुंचकर सरेंडर की अर्जी लगाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Saurabh Sharma Arrested in Bhopal: RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची, जहां पूछताछ चल रही है. लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा को कोर्ट आते समय गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व आरक्षक की आज लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में पेशी हो सकती है. 

कोर्ट में सरेंडर के लिए दिया था आवेदन

दरअसल, सौरभ शर्मा सोमवार, 27 जनवरी को खुद कोर्ट पहुंचा था और सरेंडर के लिए स्पेशल कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसकी कॉपी भी सामने आई है. आवेदन में सौरभ शर्मा ने लिखा था, 'स्वयं और स्वेच्छा से न्यायालय समक्ष उपस्थित होकर समर्पण कर रहा हूं. आवेदन स्वीकार किया जाए और अभिरक्षा में लिया जाए. 

Advertisement

इसके अलावा आवेदन में ये भी लिखा था, ' मेरे खिलाफ लोकायुक्त ने झूठा असत्य और अपराध दर्ज किया है. लोकायुक्त को निर्देशित किया जाए कि जल्द से जल्द सौरभ शर्मा को न्यायालय में पेश किया जाए. इस आवेदन पर सौरभ शर्मा का हस्ताक्षर भी है.

Advertisement

वहीं गिरफ्तारी के बाद सौरभ शर्मा के वकील ने आवेदन के माध्यम से कोर्ट को बताया कि कल ही सौरभ शर्मा ने खुद को  कोर्ट के सामने पेश होकर आत्मसमर्पण कर दिया था. कोर्ट ने आज की तारीख दी थी और कोर्ट आने के दौरान ही लोकायुक्त ने गैर कानूनी तरीके से सौरभ को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

40 दिनों बाद भोपाल पहुंचा था सौरभ शर्मा

ED, आयकर और लोकायुक्त पुलिस की टीम ने RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान 93 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी, जिसके बाद से ही जांच एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थी. अब इस कार्रवाई के 40 दिनों बाद भोपाल पहुंचकर सौरभ शर्मा ने सरेंडर की अर्जी लगाई थी. जिसके बाद कोर्ट ने आज सौरभ की केस डायरी मंगवाई थी. हालांकि कोर्ट में पेशी से पहले ही लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़े: Saurabh Sharma arrested: सौरभ शर्मा गिरफ्तार, RTO के पूर्व आरक्षक को लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची टीम