Suicide: मध्य प्रदेश के सागर में ओवरब्रिज से महिला ने लगाई छलांग, माल गाड़ी पर गिरने से हुई मौत

Sagar News: सागर के जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने रेलवे ओवर ब्रिज से फोन पर बात करते-करते नीचे चलती माल गाड़ी पर छलांग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sagar Latet News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर में एक महिला ने रेलवे ब्रिज के ऊपर  फोन पर बात करते हुए ओवरब्रिज से चलती हुई माल गाड़ी पर छलांग लगा दी. ब्रिज से कूदते वक्त महिला को कई लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. लिहाजा, मालगाड़ी पर गिरने से महिला की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि महिला फोन पर अपने पति से बात कर रही थी. बात करते हुए अचानक से महिला ने नीचे से गुजर रही मालगाड़ी पर छलांग लगा दी. महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है और महिला सुबह अपने गांव से किसी काम के लिए जरूआखेड़ा आई हुई थी. इसी दौरान उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया.

Advertisement

कूदते हुए महिला का वीडियो आया सामने

सागर के जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने रेलवे ओवर ब्रिज से फोन पर बात करते-करते नीचे चलती माल गाड़ी पर छलांग लगा दी. महिला की पहचान  जरुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के बसिया भौत गांव की वंदना यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वंदना यादव किसी काम से जरूआखेड़ा आई हुई थी, काम होने के बाद वह घर जाने की जगह रेलवे स्टेशन पहुंच गई और फोन पर बात करते हुए ओवर ब्रिज पर पहुंच गई. इस दौरान बात करते हुए महिला ने नीचे से जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी पर छलांग लगा दी, जिसमें महिला की मौत हो गई.

Advertisement

आत्महत्या की वजह नहीं आई सामने

सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम सागर से जरूआखेड़ा रवाना हुई. मालगाड़ी को 35 किलोमीटर दूर सेमरखेड़ी स्टेशन पर रुकवाया गया, जहां महिला की मालगाड़ी के कंटेनर में तलाश की गई, तो एक कंटेनर में महिला की शव पड़ा हुआ मिला. सूचना के बाद महिला के परिजन भी पर पहुंचे. महिला ने ओवरब्रिज के ऊपर से छलांग क्यों लगाई, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- UPSC अभ्यर्थियों को MP हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, EWS को मिलेगी 5 साल की आयु छूट और 9 अटेम्प्ट

लोगों ने आवाज लगाकर की थी बचाने की कोशिश

महिला जब ओवर ब्रिज के किनारे पर बैठकर फोन पर बात कर रही थी, तो स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उसे देख लिया. महिला को ऐसे करते देख आसपास के लोगों ने महिला को वहां से हटाने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन महिला ने नहीं सुनी. देखते ही देखते अचानक महिला ने रेलवे ब्रिज के ऊपर से छलांग लगा दी. इस दौरान महिला का मालगाड़ी पर छलांग लगाने का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- आबकारी विभाग हुआ फेल, तो झोपड़ी वाले विधायक ने संभाला मोर्चा, एक दिन में जब्त की इतनी अवैध शराब