युवक ने लगाई मौत की गुलाटी... वीडियो देखकर कांप जाएंगे!

MP NEWS: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के युवक को हंसी मजाक में गुलाटी लगाना भारी पड़ गया. यह गुलाटी युवक की मौत की गुलाटी बन गई. घटना का वीडियो विचलित करने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के युवक को हंसी मजाक में गुलाटी लगाना भारी पड़ गया. यह गुलाटी युवक की मौत की गुलाटी बन गई. घटना का वीडियो विचलित करने वाला है. 

दरअसल, मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भदाना का एक 18 वर्षीय युवक राकेश पिता राजु गरासिया बंजारा करीब एक माह पहले अपने गांव के ही परिचितों ओर रिश्तेदारों के साथ फेरी लगाकर कंबल का व्यवसाय करने महाराष्ट्र गया हुआ था. वह महाराष्ट्र के शोलापुर जिले की पंढरपुर तहसील के कस्बे बेलापुर में अपने साथियों के साथ रुका हुआ था. 

Advertisement

दोबारा गुलाटी लगाते ही गई जान

13 दिसम्बर को युवक सुबह अपने साथियों के साथ घर के बाहर रखे बिस्तरों पर मस्ती मजाक में गुलाटी मार रहा था. लेकिन यह गुलाटी युवक के लिए आखरी गुलाटी साबित हुई. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पहली गुलाटी लगाता है. इसके बाद वह सकुशल खड़ा होकर वापस वहां रखे बिस्तरों को व्यवस्थित कर दुबारा गुलाटी लगाने दौड़ा मगर यह गुलाटी उसके जीवन की आखरी गुलाटी साबित हो गई. इसके बाद वह नहीं उठा.

Advertisement

क्या है मौत की वजह? 

 वहां मौजूद साथियों को अनहोनी की शंका हुई, उन्होंने देखा तो वह गंभीर घायल दिखाई दिया. उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसके परिजन गुजरात के अहमदाबाद लेकर आये मगर बुधवार शाम करीब 5 बजे युवक ने दम तोड़ दिया. आज गुरुवार को युवक के शव का भदाना में परिजनों ने अंतिम संस्कार किया है. इस तरह जवान बेटे की मौत से जहां परिवार पर आसमान टूट पड़ा है. तो वही बंजारा समाज में भी शोक की लहर है. फिलहाल मौत की वजह गर्दन की हड्डी टूटना बताया जा रहा है. युवक घटना के दो-तीन दिन बाद ही वापस घर लौटने वाला था मगर उससे पहले मौत आ गई.

इसे भी पढ़ें- न सात फेरे, न बैंड बाजा... गुरु घासीदास जयंती पर जशपुर में ऐसे हुई अनोखी शादी

Advertisement
Topics mentioned in this article