Road Accident: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले नें सोमवार देर रात को एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह से घायल हुआ युवक सड़क पर बीचों बीच पड़ा हुआ आने-जाने वालों लोगों से मदद की गुहार की, लेकिन अस्पताल पहुंचाने के लिए चीखते-चिल्लाते युवक की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
Father Suicide Letter: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान, Suicide नोट में लिखा दर्द!
बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने मार दी थी टक्कर
रिपोर्ट के मुताबिक हादसा देर रात गाडरवारा के बाहरी रोड पर हुआ, जब बाइक से जा रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन आगे बढ़ गया, लेकिन दुर्घटना के बाद बीचों बीच सड़क पर घायल युवक को वहां से गुजर रहे किसी भी राहगीर ने अस्पताल पहुंचाने की जहमत तक नहीं की.
मदद के लिए सड़क पर चीखता रहा युवक, नहीं पिघली इंसानियत
बताया जाता है हादसा पीजी कॉलेज गेट के सामने हुआ. अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार को पैरों में गहरी चोट आई थी, जिसकी वजह से युवक अपने पैरों पर उठने में नाकाम था. घायल हालत में कराहते हुए पीड़ित लगातार लोगों से लगाता की गुहार लगाई, लोगों ने कानों से सुना, लेकिन आवाज किसी के दिल तक नहीं पहुंच पाई.
रिश्तेदारों ने किया किनारा, गांजर गांव में इसलिए अब नहीं आते शादी के लिए रिश्ते, जानें पूरा मामला?
छटपटाते रहा युवक, पास से गुजरते रहे लोग, नहीं मिला कोई मददगार
दुर्घटना में घायल हुए पैरों से लाचार युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बीचों-बीच सड़क पर मदद की गुहार करते हुए पीड़ित का नजारा वीभत्स है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए एक योजना भी शुरू की है, लेकिन कानूनी पचड़ों से पड़ने से बचने के लिए लोग मदद नहीं करते हैं.
गुड सेमेरिटन योजना के तहत मददगार को दिया जाता है इनाम व प्रशस्ति पत्र
गौरतलब है सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने साल 2021 में "गुड सेमेरिटन योजना" नामक एक योजना शुरू की है. इसके तहत किसी घातक दुर्घटना (मोटर वाहन से जुड़ी) में घायल की जान बचाने के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन योजना के तहत 5 हजार रुपए की नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-'Naxal Free District: नक्सल मुक्त हुए छत्तीसगढ़ के 3 जिले, राजनांदगांव पुलिस रेंज में आते हैं तीनों जिले