MP: बच्ची को गोद लेना चाहता था आरोपी, पिता ने मना किया तो मासूम का रेप किया फिर कर दिया मर्डर 

MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मासूम बच्ची से रेप और फिर मर्डर का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आइए जानते हैं उसने पुलिस को क्या बताया ? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दिल दिहालने वाली घटना सामने आई है . एक छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी है. वहीं अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. अपने दोस्त की बेटी को आरोपी गोद (Adopt) लेना चाहता था. दोस्त ने मना किया तो घटना को आरोपी ने अंजाम दे दिया. 

ये है मामला 

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में कल शुक्रवार की सुबह छह साल की बच्ची का शव नयापुरा की पुलिया के पास मिला था . बच्ची अपने मामा के घर से रात से लापता थी. शव की सूचना पर पुलिस ने मासूम का पीएम जब चिकित्सकों की टीम से कराया तो रेप और हत्या जैसी जघन्य घटना का खुलासा हुआ .परिजनों और गुस्साए लोगों ने शव को करीब दो घंटे हरदा नर्मदापुरम हाइवे पर रख काफी आक्रोश जताया था .

Advertisement
परिजनों को पड़ोस में रहने वाले अजय पर शक था. जिसके आधार पुलिस ने जब अजय से सख्ती से पूछताछ की तो अजय ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए वारदात के पीछे की हकीकत बताई . 

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठेकेदार अब भी फरार, पकड़े गए आरोपी खोलेंगे पूरा राज

Advertisement

ऐसे दिया घटना को अंजाम 

आरोपी अजय और मासूम बिटिया के पिता के काफी अच्छे संबंध थे. दोनो दोस्त थे . अजय अपने दोस्त की बेटी को गोद लेना चाहता था.पिता से उसने गोद लेने की बात कही लेकिन पिता और उसकी मां ने मजाक समझते हुए इनकार कर दिया.जिससे आरोपी अजय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आरोपी  बच्ची को देर रात घर से उठाकर ले गया. उससे रेप किया और मौत के घाट उतारकर उसे फेंक दिया .बहरहाल इस घटना के बाद सिवनी मालवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .

Advertisement

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case:  सियासत शुरू,सरकार को घेर रही कांग्रेस तो BJP ने दिया जवाब, पत्रकार बोले - राजनीति नहीं, न्याय चाहिए 

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: बीजापुर SP को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े पत्रकार, NH किया जाम, बोले- आज ही आरोपियों पर भी कार्रवाई हो 

Topics mentioned in this article