Vijay Shah Statement: पूर्व मंत्री उषा ठाकुर मुस्कुराई, बोलीं- 'जो होना था, वह हो चुका है, कई बार जुबान फिसल जाती है'

Minister Vijay Shah Controversial statement: मंच पर मुस्कुराती हुई नजर आईं महू से विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जो होना था, वह हो चुका है. सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि मंशा किसी की इस प्रकार की नहीं हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MLA Usha Thakur smiled on Minister Vijay Shah Controversial statement

MLA Usha Thakur Smiled: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर उनके समर्थन में अब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहीं ऊषा ठाकुर सामने आई हैं. कहा, जो होना था, वह हो चुका है, कभी-कभी जुबान फिसल जाती है. इससे पहले, सीएम डा. मोहन यादव के कैबिनेट में उनके सहयोगी और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी समर्थन में खड़ी हो चुकी हैं. 

मंच पर मुस्कुराती हुई नजर आईं महू से विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जो होना था, वह हो चुका है. सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि मंशा किसी की इस प्रकार की नहीं हो सकती है.

Husband Ki Wife: पति घर लाना चाहता था बाहरवाली, थाने पहुंच गई घरवाली, बोली-'कार्रवाई नहीं, मुझे मेरा पति चाहिए'

मंत्री विजय सिंह एक विवादित बयान को लेकर प्रदेश समेत पूरे देश में हो-हल्ला

गौरतलब है मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय सिंह एक विवादित बयान में कर्नल सोफिया के खिलाफ गलतबयानी की थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में खूब विरोध हो रहा है. मंत्री शाह के खिलाफ जबलपुर हाई कोर्ट द्वारा एफआईआर दर्ज करने के आदेश के तुरंत बाद मामला दर्ज कर लिया गया. 

विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी पर खूब निशाना साधा

मध्य प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी पर खूब निशाना साधा और मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तो बीजेपी की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए यहां तक कह दिया कि बीजेपी कार्रवाई नहीं करेगी, वो अपने नेता को बचाना चाहती है.

MP Amazing Engineers: एमपी में होनहार इंजीनियरों का कमाल, बीच में हैंडपंप छोड़कर बना दी सड़क

 इंदौर के महू से विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर से मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि जो होना था, वह हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि कई बार जुबान फिसल जाती है, जिससे भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं.

Skywalk:बहुचर्चित स्काई वॉक का रास्ता साफ, 10 महीने में बनकर होगा तैयार, जानें अब तक क्यों ठप पड़ा था काम?

सही मार्ग दर्शन के लिए नेताओं के लिए हर साल ट्रेनिंग आयोजित होनी चाहिए

इस दौरान विधायक उषा ठाकुर ने स्पष्ट किया कि ऐसे विषयों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. भाजपा संगठन के निर्णयों को लेकर कहा कि अच्छा वक्त बना है, ट्रेनिंग होनी चाहिए. हर साल एक ऐसी ट्रेनिंग आयोजित की जानी चाहिए, ताकि सभी नेता और कार्यकर्ता सही मार्गदर्शन पा सकें

Advertisement

मंत्री शाह के इस्तीफे के सवाल पर ऊषा ठाकुर ने किया कांग्रेस पर हमला

जब इस पूरे मामले में उषा ठाकुर से पूछा गया कि कांग्रेस कैबिनेट मंत्री विजय शाह के इस्तीफा की मांग कर रही है तो उषा ठाकुर ने कहा कांग्रेस अपना काम करें इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर कैबिनेट मंत्री विजय शाह के पक्ष में ही बयान देती नजर आ रही है.

Jobs Cheat: बारात लेकर दुल्हन के घर जाने वाला था हेड कांस्टेबल, ससुराल की जगह पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

राज्यमंत्री प्रतिमा बारी ने माना कि, मंत्री विजय शाह के बयान के जो शब्द है, वो अनुपयुक्त है, लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण भी दिया है कि उनके कहने का तात्पर्य था वह नहीं था. उन्होंने कहा कि निश्चित दौर पर शब्दों की हेराफेरी जरूर हुई हैं, बयान में कही भी अपमानित करने की मंशा नहीं हैं.

हाईकोर्ट के आदेश को मंत्री शाह ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, मिली फटकार

मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मंत्री के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने बुधवार की रात 9:15 बजे एफआईआर दर्ज की थी. हाईकोर्ट के इस आदेश को मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में मामले को चुनौती दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Controversial Statement: मंत्री विजय शाह को मिला राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का साथ, बोलीं, 'बयान में अपमानित करने की मंशा नहीं'