मां ने ही चार माह के जुड़वा बेटे-बेटियों को पानी में डूबाकर मार डाला! पिता ने बताई ये कहानी

MP NEWS: मध्य प्रदेश में चार महीने के जुड़वा बच्चों की पानी के ड्रम में डूबने से मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस को मां पर बच्चों को डुबाने की शंका है. लिहाजा बच्चों के शवों को कब्र से निकलावकर पोस्टमार्टम लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: मध्य प्रदेश में चार महीने के जुड़वा बच्चों की पानी के ड्रम में डूबने से मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस को मां पर बच्चों को डुबाने की शंका है. लिहाजा बच्चों के शवों को कब्र से निकलावकर पोस्टमार्टम लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 

मामला माणकचौक थाना क्षेत्र की वेदव्यास कालोनी क्रमांक-4 (मदीना कॉलोनी) का है, जहां किराए के मकान में ऊपरी मंजिल लहसुन मंडी में मजदूरी करने वाले आमिर कुरैशी परिवार के साथ रहता है. उसके चार माह की बेटे-बेटी फातिमा और हसन की बुधवार दोपहर करीब दो बजे पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई थी. परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए और पुलिस को सूचना दिए दोनों के शव मिल्लत नगर के पास स्थित नूरानी कब्रिस्तान में दफना दिए थे. लेकिन अब पुलिस ने बच्चों के गुरुवार दोपहर कब्रों से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाए. 

अब सुलझेगी गुत्थी

दो जुड़वा बच्चे फातिमा और हसन की मौत कि गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. एसडीएम की परमिशन के बाद आज 4 माह के दोनों जुड़वा बच्चों के शवो को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का सच सामने आएगा.  

मां से पूछताछ, होगा खुलासा? 

मौत की घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो बच्चों के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ की गई. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद पुलिस ने आज परमिशन लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकाला है ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणो का पता लग सके. पुलिस को इस मामले में बच्चों की मां पर हत्या का शक है जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh Mela 2025: कब से कब तक चलेगा महाकुंभ, कहां होगा आयोजन? जानें स्नान की तिथियां

Topics mentioned in this article