विज्ञापन

Monkey on The Train: ट्रेन पर चढ़ गया बन्दर, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने, वीडियो हुआ वायरल

Monkey on Chhattisgarh Express: अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक बंदर आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन की एक बोगी की छत पर चढ़ गया. बंदर को यहां उछल कूद के दौरान करंट भी लग गया, जिससे वह घायल होकर कपलिंग के बीच कूद गया.लेकिन, जैसे उसे पकड़ने कोशिश की गई, तो वह अचानक गायब हो गया. जानिए, फिर इसके बाद कैसे और कहां जाकर मिला बंदर?

Monkey on The Train: ट्रेन पर चढ़ गया बन्दर, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने, वीडियो हुआ वायरल

Monkey on The Roof of Running Train: बंदर का नाम जेहन में आते ही उत्पात औख उछल कूद की तस्वीर सामने आ जाती है.  आम तौर पर बंदर लोगों के घरों और छतों पर आगर उत्पात मचाते देखे जाते हैं. लेकिन, सोचिए कि अगर चलती ट्रेन में बंदर चढ़ जाए, तो क्या होगा. लेकिन, कुछ ऐसा ही हुआ मंगलवार को अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली  छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में, जहां एक बंदर ट्रेन की छत पर चढ़ गया. इसके उसने जमकर उत्पात मचाया.

अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक बंदर आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन की एक बोगी की छत पर चढ़ गया. बंदर को यहां उछल कूद के दौरान  करंट भी लग गया, जिससे वह घायल होकर कपलिंग के बीच कूद गया. इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद ट्रेन को बानमोर में रोककर बंदर को उतारा गया. हालांकि, जैसे ही ट्रेन चली बंदर तेजी से दौड़ लगाकर ट्रेन पर  सवार हो गया. इसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन में वन विभाग की टीम को बुलाकर करीब 10 मिनट तक चेकिंग की गई. लेकिन बंदर कहीं नहीं दिखा.

यह भी पढ़ें- Mini Brazil News: पीएम मोदी ने एमपी के इस गांव को बताया ‘मिनी ब्राजील', तो गांव वाले बोले- ये मेरे लिए सौभाग्य की बात

जैसे ही ट्रेन  चली, तो उसके  बाद बंदर एच-1 कोच में कपलिंग के बीच छिपा हुआ दिखा. इसके बाद फिर से कंट्रोल को सूचित किया गया. इसके बाद डबरा स्टेशन पर  गाड़ी रुकी, तब कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को उतारा जा सका. इस तरह बंदर के कारण यह ट्रेन आगरा से ग्वालियर के बीच 30 मिनट प्रभावित हुई. बताते चलें कि यह ट्रेन आगरा स्टेशन पर 1.08 घंटे देरी से पहुंची थी, जबकि ग्वालियर आते-आते यह ट्रेन 1.38 घंटे लेट हो गई. इस तरह ट्रेन बंदर के कारण 30 मिनट प्रभावित रहा. 

यह भी पढ़ें- Jal Jeevan Mission News: जब नहीं मिली सरकारी मदद, तो लोगों ने खुद ही खेतों से घर तक बिछा दी पाईप लाईन, जल संकट का अनोखा हल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close