विज्ञापन

चोटी कटी, सिर पर बोतल मारी: मंडला के स्कूल में रहस्यमय घटना, छात्रा ने बताया रातभर क्‍या हुआ?

मध्‍य प्रदेश के मंडला जिले के बम्हनी बंजर स्कूल में 10वीं की छात्रा बेहोश मिली. उसकी चोटी कटी थी और सिर पर चोट थी. छात्रा ने बयान दिया कि किसी ने स्कूल ड्रेस में पीछे से सिर पर बोतल मारी और वह बेहोश हो गई. कमरे के बाहर कुंडी लगी थी. पुलिस जांच में जुटी है.

चोटी कटी, सिर पर बोतल मारी: मंडला के स्कूल में रहस्यमय घटना, छात्रा ने बताया रातभर क्‍या हुआ?

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बम्हनी बंजर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में एक छात्रा बेहोशी की हालत में मिली है. छात्रा की चोटी कटी हुई थी और सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि छात्रा बम्हनी बंजर के शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ती है. बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह स्कूल पहुंची थी. दिनभर स्कूल में रही, लेकिन छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची. इस पर परिजनों की चिंता बढ़ गई.

काफी तलाश के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा तो रात आठ बजे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की. परिजन रातभर बच्ची की तलाश में भटकते रहे. आज सुबह जब स्कूल खुला तो वह बेहोश हालत में एक क्लासरूम में मिली.

घटना की जानकारी लगते ही छात्रा को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. सूचना पाकर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

इस संदिग्ध घटना को लेकर छात्रा के परिजन और रिश्तेदारों ने बम्हनी–नैनपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. स्कूल की छुट्टी के दौरान स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया गया.

परिजन स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस बीच पुलिस और प्रशासन ने परिजनों से काफी देर तक समझाइश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने स्कूल परिसर पर लगे ताले को तोड़ा और स्कूली बच्चों को बाहर निकाला. काफी देर बाद नाराज परिजन माने. फिलहाल पुलिस इस रहस्यमय मामले की जांच में जुटी हुई है.

छात्रा बोली–किसी ने सिर में बोतल मारी

अस्पताल में होश आने पर छात्रा ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय वह अपना बैग समेट रही थी, तभी पीछे से किसी ने उसके सिर पर बोतल से वार किया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. उसे होश तब आया जब उसने अपने परिजनों को सामने खड़ा देखा.

कमरे के बाहर से लगी थी कुंडी

सहायक आयुक्त मंडला वंदना गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सूचना दी कि स्कूल में एक बच्ची बेहोश मिली है. उसके बाल कटे हुए थे. जब हम सुबह 11 बजे पहुंचे तो कमरा साफ कर दिया गया था. अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं, हर पहलू से जांच की जा रही है. छात्रा के सिर पर चोट के निशान हैं. संस्थान प्रमुख और कमरे को साफ करने वाले चपरासी के खिलाफ जांच की जा रही है. कमरे के बाहर से कुंडी लगी हुई थी. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

हमलावर ने पहनी थी स्कूल ड्रेस

मंडला एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट रात 12 बजे दर्ज कर ली गई थी और उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी. सुबह वह स्कूल में बेहोश मिली.

अस्पताल में उपचार के दौरान छात्रा ने बयान दिया कि वह कोचिंग के बाद स्कूल गई थी. शाम को करीब चार बजे जब वह घर लौटने लगी, तभी किसी ने उसके सिर पर बोतल से वार किया. हमलावर ने स्कूल ड्रेस पहन रखी थी, लेकिन छात्रा उसका चेहरा नहीं देख पाई. इसके बाद वह बेहोश हो गई.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर इस मह‍िला ने अपने ही हाथों उजाड़ा सुहाग, लव मैर‍िज के बाद पत‍ि का मर्डर क्‍यों?

यह भी पढ़ें- श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग को हाईकोर्ट का झटका, अध्यक्ष पद के अधिकारों पर लगी रोक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close