बड़ा भाई बना 'शैतान', घर में सो रहे भाई की कुल्हाड़ी से उड़ा दी गर्दन; इलाके में सनसनी

Murder Case  : बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है. आरोपी ने घर में सो रहे भाई के गले पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक वार करके फरार हो गया. पुलिस तलाश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मैहर: घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम. मामले की जांच पड़ताल करती हुई.

Maihar Murder Case : मध्य प्रदेश के मैहर जिले के देवरी कला गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई का गला काटकर हत्या कर दी. सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब छोटा भाई घर में सो रहा था. सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, हत्या के बाद से आरोपी फरार है. मृतक बलराम लोनी पिता हरप्रसाद लोनी 23 वर्ष है.

शांता ने विवाह करने से मना कर दिया था

जानकारी के मुताबिक, आरोपी शांता प्रसाद लोनी( 25 वर्ष)का परिवार वालों ने एक लड़की से विवाह तय किया था, लेकिन पढ़ी-लिखी न होने का हवाला देकर शांता ने विवाह करने से मना कर दिया. शांता ने फार्मेसी की पढ़ाई कर रखी है. इसी का हवाला देते हुए उसने जब शादी से इनकार किया तो परिजनों ने छोटे भाई बलराम से उसकी शादी कर दी. तभी से शांता नाराज था. करीब 1 साल गुजर जाने के बाद भी उसकी नाराजगी दूर नहीं हुई.

Advertisement

रविवार की दोपहर उसने मौका देखकर सोते समय अपने छोटे भाई का गला कुल्हाड़ी से काट दिया. बताया जाता है कि हमला इतना जोरदार था कि छोटे भाई की गर्दन धड़ से अलग हो गई.

Advertisement

खाना खाने के बाद अंजाम दी वारदात

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में शांता खाना खा रहा था. जबकि बलराम अपने कमरे में सो रहा था. वहीं, उसकी पत्नी पानी लेने के लिए बाहर गई थी. खाना खाने के बाद अचानक कुल्हाड़ी लेकर आरोपी कमरे में घुसा और गला काटकर वहां से भाग निकला. जब पत्नी लौटकर मौके पर पहुंची तब मौके पर रक्तरंजित शव देखकर उसकी चीज निकल गई.

Advertisement

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

छोटे भाई की सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी शांता लोनी की तलाश पुलिस कर रही है. थाना प्रभारी टीकाराम कर्मी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया गया है. परिजनों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मेकाहारा की बदहाली पर सांसद बृजमोहन हुए सख्त, सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को लिखी ऐसी चिट्ठी

ये भी पढ़ें- खबर छापने को लेकर भिंड में पत्रकारों की पिटाई, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप; कांग्रेस ने घटना को बताया शर्मनाक