विज्ञापन

Madhya Pradesh Weather: एमपी में सर्दी का सितम! भोपाल-इंदौर में भी बदला स्कूलों का समय; जानें अपने जिले की टाइमिंग

मध्य प्रदेश में Cold Wave की स्थिति गंभीर होती जा रही है और कई जिलों में School Winter Timing बदल दी गई है. Indore में स्कूल अब सुबह 9 बजे से लगेंगे, जबकि Chhindwara, Umaria, Shahdol समेत अन्य जिलों में भी समय संशोधित किया गया है. Madhya Pradesh Weather Alert...

Madhya Pradesh Weather: एमपी में सर्दी का सितम! भोपाल-इंदौर में भी बदला स्कूलों का समय; जानें अपने जिले की टाइमिंग

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है और शीतलहर कई जिलों को अपनी चपेट में ले चुकी है. तापमान गिरने से बच्चों पर ठंड का प्रभाव न पड़े, इसलिए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. भोपाल और इंदौर में भी प्रशासन ने स्कूल की टाइमिंग बदलने का फैसला लिया है. जानिए आपके जिले में स्कूल अब कितने बजे लगेंगे...

इंदौर में बढ़ी सर्दी, बदली स्कूल टाइमिंग

इंदौर जिले में अगले दो दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इसी को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिला शिक्षण विभाग के साथ बैठक की और स्कूलों की टाइमिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. अब इंदौर में सभी स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे. यह आदेश मंगलवार से लागू होगा.

भोपाल में भी बदली टाइमिंग

लगातार बढ़ रही ठंड के कारण एमपी में शीतलहर का अलर्ट जारी हुआ है. कल से तीन दिन एमपी के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट है. भोपाल में पड़ रही ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला गया है. आदेश के अनुसार, राजधानी भोपाल में सभी स्कूल सुबह 8.30 बजे से शुरू होंगे. ये आदेश निजी और सरकारी सभी स्कूलों पर मंगलवार से लागू होगा.

Gwalior में भी बदला समय

Gwalior सर्दी के मौसम को ध्यान में रखकर स्कूलों के समय में बदलाव किया है. एमपी बोर्ड, सीबीएसई व आईएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में नर्सरी से 5वी कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं अब सुबह 9 बजे के बाद, छठवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं सुबह 8.30 बजे के बाद ही लगेंगी.

एमपी में प्रमुख जिलों का तापमान

राज्यभर में तापमान तेजी से गिर रहा है. भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और जबलपुर में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है.

  • इंदौर: न्यूनतम 11°C, अधिकतम 26°C
  • भोपाल: न्यूनतम 10°C, अधिकतम 24°C
  • छिंदवाड़ा: न्यूनतम 10°C, अधिकतम 25°C
  • ग्वालियर: न्यूनतम 11°C, अधिकतम 26°C
  • जबलपुर: न्यूनतम 10°C, अधिकतम 26°C

छिंदवाड़ा में भी बदला स्कूलों का समय

छिंदवाड़ा में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर और कड़ाके की ठंड बनी हुई है. इसी कारण जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब सभी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही संचालित होंगे. यह आदेश सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई समेत सभी स्कूलों पर लागू होगा.

छिंदवाड़ा में मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6.2°C और शहरी क्षेत्र में 9.2°C तक दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में भी तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है.

ग्वालियर में पहले से ही बदली टाइमिंग

ग्वालियर में ठंड को देखते हुए कई स्कूलों ने 1 नवंबर से ही अपने समय में बदलाव कर दिया था. यहां भी शीतलहर का असर साफ दिखाई दे रहा है.

उमरिया में सुबह 9 बजे से खुलेंगे स्कूल

उमरिया में अचानक तापमान गिरने और शीतलहर तेज होने के कारण प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. प्रभारी कलेक्टर अभय सिंह ने बताया कि यह आदेश सभी सरकारी, अशासकीय और अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा. शिक्षकों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर कार्य करना होगा.

ये भी पढ़ें- Bribery Case: सब इंजीनियर के घर एसीबी की दबिश, 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

शहडोल में भी संशोधित हुआ स्कूल समय

शहडोल जिले में भी कलेक्टर ने ठंड बढ़ने को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने के निर्देश दिए हैं. अब जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही लगेंगे. अन्य जिलों में भी ठंड के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे ही फैसले लिए जा रहे हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close