MP Elections: कांग्रेस पार्टी की एक ही सोच है, कौन बनेगा करोड़पति? -ज्योतिरादित्य सिंधिया

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: सबसे पहले सिंधिया मुंगावली विधानसभा में पहुचें और ब्रजेंद्र सिंह यादव के समर्थन में बहादुरपुर में जनसभा को संबोधित किया. यहां पर सिंधिया ने ब्रजेंद्र सिंह यादव (Brajendra Singh Yadav) को जिताने की अपील भी की. इसके बाद सिंधिया अशोकनगर ज़िला पहुंचे जहां वह जनता के बीच मजाकिया अंदाज में भी नजर आए. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी के 26 लाख फर्जी प्रमाण पत्र बंटवा दिए. 

Advertisement
Read Time4 min
MP Elections: कांग्रेस पार्टी की एक ही सोच है, कौन बनेगा करोड़पति? -ज्योतिरादित्य सिंधिया
MP Elections: कांग्रेस पार्टी की एक ही सोच है, कौन बनेगा करोड़पति? -ज्योतिरादित्य सिंधिया

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assemlby Elections) को लेकर सरगर्मियां तेज़ हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शुक्रवार को अशोकनगर (Ashok Nagar) ज़िला पहुंचें. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंगावली के बहादुरपुर (Bahadurpur) और अशोकनगर के शाढ़ोरा में चुनावी सभा को संबोधित किया. सबसे पहले सिंधिया मुंगावली विधानसभा में पहुचें और ब्रजेंद्र सिंह यादव के समर्थन में बहादुरपुर में जनसभा को संबोधित किया. यहां पर सिंधिया ने ब्रजेंद्र सिंह यादव (Brajendra Singh Yadav) को जिताने की अपील भी की. इसके बाद सिंधिया अशोकनगर ज़िला पहुंचे जहां वह जनता के बीच मजाकिया अंदाज में भी नजर आए. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी के 26 लाख फर्जी प्रमाण पत्र बंटवा दिए. 

"एक पुरानी कहावत है झूट बोले कौआ काटे काले कौए से डरियो, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ जैसा हूं. जो इन्होंने झूठ बोला कि किसानों का कर्ज माफ होगा तो शिवराज सिंह ने ब्याज माफी योजना लाकर किसानों का साढ़े ग्यारह लाख किसानों का ब्याज माफ कर दिया." 

शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के दौरे पर पहुंचे. सिंधिया इस दौरान अपने अलग ही अंदाज में नजर आए. सिंधिया ने न केवल कमलनाथ और दिग्विजयसिंह पर छोटे भाई बड़े भाई कहकर कटाक्ष किया बल्कि कहा, "कांग्रेसियों की नजर हमेशा से कुर्सी पर रहती है और कुर्सी देखकर इनकी आंखों में चमक आ जाती है." सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जब बच्चियां पैदा होतीं थी तो उनको बोझ समझा जाता था लेकिन आज कन्या पैदा होते ही लखपति पैदा होती है. 

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : भूपेश बघेल ने बड़ी साजिश की आशंका जताई, ED पर भी उंगली उठाई

सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजयसिंह पर हमला बोलते हुए कहा, "हम उनके पास जाते थे तो...वह कहते थे कि चलो चलो! समय नहीं है,चलो चलो! इसलिए जनता ने, विधायक ने और सिंधिया परिवार के मुखिया ने, जोड़ी को कह दिया चलो चलो."

"कमलनाथ कहते हैं तिजोरी खाली है और शिवराज सिंह कहते हैं तिजोरी तुम्हारी है. कांग्रेस की मुहब्बत की दुकान में केवल नफरत का सामान है. एक तरफ डबल इंजन की सरकार है और दूसरी तरफ बिना इंजन की सरकार है."

ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय नगरिक उड्डयन मंत्री


इसके अलावा सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, "जिस तरह जमीन में फसल बोते समय खाद और बीज दिया जाता है उसी तरह आप सभी ने 2002 में जो मेरा साथ दिया आज उसी के फल स्वरूप आज मैं आप सभी के बीच खड़ा हूं. कांग्रेस पार्टी की एक ही सोच है, कौन बनेगा करोड़पति?" केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तमाम बातें शुक्रवार अशोकनगर विधानसभा के शाढ़ौरा इमली मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. 

ये भी पढ़ें - MP में कौन होगा अगला CM? ‘मामा' के लिए इस बार का चुनाव थोड़ा अलग, समझें चुनावी गणित


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: