Suicide Case: सूदखोरी से परेशान! इंदौर के कपड़ा व्यापारी ने दे दी जान, Video में लगाए थे ये आरोप

Indore Suicide Case: महेंद्र ने आत्महत्या से पहले बनाए गए एक वीडियो में सभी सूदखोर के नाम लिए हैं. यह वीडियो पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है. भाई जितेन्द्र ने मामले में पांच से छह सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिसमे एक महिला भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suicide Case: सूदखोरी से परेशान! इंदौर के कपड़ा व्यापारी ने दे दी जान

Indore Suicide Case: इंदौर में एक रेडिमेड कपड़ा व्यापारी ने जिला अस्पताल के बाहर जहर खा लिया. सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया था. इस वीडियो में कुछ लोगों पर उधार लिए रुपयों को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था. उसने कहा कि समय से पैसा चुकाने के बाद भी अधिक ब्याज मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं कपड़ा व्यापारी महेंद्र जाधव पत्नी और बच्चों से मार्केट जाने का कहकर घर से निकला था. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर को बताया कि उसने जहर खा लिया है. इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई, उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस जांच में जुटी

एमवाय अस्पताल से चंदन नगर पुलिस को सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में भिजवा दिया है. वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.

महेंद्र ने आत्महत्या से पहले बनाए गए एक वीडियो में सभी सूदखोर के नाम लिए हैं. यह वीडियो पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है. भाई जितेन्द्र ने मामले में पांच से छह सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिसमे एक महिला भी शामिल है.

परिजनों का क्या कहना है?

मृतक के भाई जितेन्द्र के मुताबिक, महेंद्र ने करीब 8 माह पहले हेमंत वर्मा, आलोक जैन, जीतू चावला, उसकी गर्लफ्रेंड पूनम, अरविंद परमार और कमल नाम के व्यक्ति से रुपए उधार लिए थे. वह समय पर पैसे चुका भी रहा था, लेकिन सभी व्यापारी उससे भारी ब्याज वसूल रहे थे. इसी कारण वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था. उसे लगातार धमकियां भी मिल रही थीं, जिससे परेशान होकर महेंद्र जाधव ने जिला हॉस्पिटल परिसर में जहरीला पदार्थ खा कर  सुसाइड कर लिया. मृतक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसे फेस बुक पर डाल दिया था.

यह भी पढ़ें : Suicide Case: सूदखोरी! 22 हजार के बदले 1.5 लाख रुपए की मांग, बेटे की गई जान, पिता ने बताए सूदखोरों के नाम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indore News: किन्नरों के बीच धर्म का खेल! इंदौर में कौन रच रहा है साजिश? पुलिस से की ये मांग

यह भी पढ़ें : Indore News: 13 साल के बच्चे से स्कूल में कुकर्म; 2 लड़के हिरासत में, मेडिकल जांच के लिए पीड़ित हुआ परेशान

Advertisement

यह भी पढ़ें : Campus Placement: ग्लोबल स्किल्स पार्क में नियुक्ति पत्र वितरित, MP के युवाओं ने भरी इंटरनेशनल उड़ान