विज्ञापन

Rain Took Child Life: घर के आंगन में बुझा घर का चिराग, बारिश के पानी ने ले ली मासूम की जान, परिवार में मचा कोहराम

Child drowned death Khandwa : बारिश का पानी स्टोर करने के लिए घर के बाहर रखे बाल्टी में भरे पानी में मासूम खेलते-खेलते औंधे मुंह में गिर गया. मां-बाप मासूम को अस्पताल लेकर भागे, जहां चेकअप के बाद चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

Rain Took Child Life: घर के आंगन में बुझा घर का चिराग, बारिश के पानी ने ले ली मासूम की जान, परिवार में मचा कोहराम
फाइल फोटो

Child Tragic Death In Khandwa:  खंडवा जिले में एक दो वर्षीय मासूम बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार बारिश से हलकान खंडवा जिले में घर की आंगन में रखी बाल्टी में लबालब पानी में गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत हो हुई. हालांकि बाल्टी में गिरे मासूम को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक मासूम की जान जा चुकी थी.

बारिश का पानी स्टोर करने के लिए घर के बाहर रखे बाल्टी में भरे पानी में मासूम खेलते-खेलते औंधे मुंह में गिर गया. मां-बाप मासूम को अस्पताल लेकर भागे, जहां चेकअप के बाद चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

 बारिश का पानी जमा करने के लिए घर के बाहर रखी थी बाल्टी

परिजनों के मुताबिक पीड़ित परिवार ने बारिश का पानी जमा करने के लिए घर के बाहर में बाल्टी रखी थी. मासूम खेलते-खेलते घर के बाहर पहुंचा और बारिश की पानी से लबालब भरे बाल्टी में गिर पड़ा. गंभीर अवस्था में परिजन मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम के प्राण पखेरू उड़ चुके थे.

बाल्टी में औंधे मुंह गिरने के बाद मासूम की सांस रुक गई

मामला छैगांव माखन थाना क्षेत्र का है, जहां बढ़िया तला गेसूर गांव में रह रहे एक परिवार में यह हादसा हुआ. बताया जाता है बारिश की पानी से लबालब भरे बाल्टी में औंधे मुंह गिरने के बाद मासूम की सांस रुक गई थी. मिली जानकारी के अनुसार बाल्टी गहरी होने से बच्चा उसमें फंस गया, जिससे दो वर्षीय बच्चे की दर्दनाक  मौत हो गई. 

गहरी होने से लबालब पानी से भरे बाल्टी में फंस गया मासूम

रिपोर्ट के मुताबिक बाल्टी में औंधे मुंह गिरे मासूम की मौत की बड़ी वजह बाल्टी की गहराई थी. बाल्टी गहरी होने के चलते 2 वर्षीय उसमें समा गया. इससे पहले कि माता-पिता उसे देख पाते, उसकी सांसें अटक गईं. माता-पिता ने मासूम को बाल्टी में फंसा हुआ देखकर बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तक अनहोनी घट चुकी थी.

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मासूम की टूट गई थी सांसें

बताया जाता है कि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया था. अस्पताल में डॉक्टर ने मासूम का परीक्षण किया और मासूम को मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए उन्होंने एक बाल्टी बाहर रखी थी.

ये भी पढें-100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 वर्षीय मासूम, 6 घंटे चले तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, चौथे बर्थडे के दिन दर्दनाक मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close