विज्ञापन

होली के एक दिन पहले बनी सड़क, अगले दिन उखड़ गई, जनमन योजना में बड़ा घोटाला

ये कोई पहला मामला नहीं है. जनमन योजना के तहत सड़क निर्माण में इससे पहले भी कई गांवों में गड़बड़ियाँ सामने आई हैं. खुद जिले के पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने भी इस मुद्दे पर नाराज़गी जताई थी.

होली के एक दिन पहले बनी सड़क, अगले दिन उखड़ गई, जनमन योजना में बड़ा घोटाला
होली के एक दिन पहले बनी सड़क, अगले दिन उखड़ गई, जनमन योजना में घोटाला

Jan Man Yojana : मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सरकार जहां एक तरफ आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग जनमन योजना के नाम पर लापरवाही और भ्रष्टाचार कर रहे हैं. ये मामला मेंहदवानी जनपद के कुकर्रा ग्राम पंचायत का है. जहां प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च कर सड़क बनाई जा रही है. ये सड़क बैगान टोला से कुकर्रा ग्राम तक बन रही है. लेकिन इस सड़क की हालत अभी से खराब हो गई है. गांव के लोगों ने बताया कि होली के एक दिन पहले ही सड़क पर डामर डाला गया था. लेकिन डामर टिक नहीं पाया और सड़क एक हफ्ते के अंदर ही टूट गई. सड़क का एक हिस्सा बुरी तरह से उखड़ चुका है. हालत ऐसे हैं कि सड़क को हाथ से छूने पर भी डामर उखड़ जाता है.

क्या बोले गांव के लोग ?

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की हालत पहले बहुत खराब थी. यहां पैदल चलना भी मुश्किल था. लोगों ने लंबे समय तक इस सड़क का मुद्दा उठाया. जब सड़क बनने लगी तो सबको खुशी हुई, लेकिन अब वे निराश हैं क्योंकि सड़क ठीक से नहीं बनी और जल्दी ही टूट गई.

गांव वालों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि उसने काम में कोई गुणवत्ता नहीं रखी. जब लोग काम को ठीक करने के लिए ठेकेदार के लोगों से कहने लगे तो किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. लोगों ने बताया कि सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई है.
Latest and Breaking News on NDTV

मालूम हो कि ये कोई पहला मामला नहीं है. जनमन योजना के तहत सड़क निर्माण में इससे पहले भी कई गांवों में गड़बड़ियाँ सामने आई हैं. खुद जिले के पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने भी इस मुद्दे पर नाराज़गी जताई थी. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 

• खेतों के लिए बनी नहर से खुद किसान परेशान, आग-बबूला होकर कलेक्टर से की ये मांग

• जहां शहीद हुए जवान, वहां क्यों हो रहा घटिया निर्माण, देखिए बदलते बस्तर की घटिया सड़क 

सरकार तो विकास करना चाहती है... लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए जनता की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं... मगर सबसे अहम है कि क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी ?  और क्या ग्रामीणों को कभी एक अच्छी सड़क मिलेगी?

ये भी पढ़ें : 

• भ्रष्टाचार की इंतेहा, एक करोड़ 81 लाख रुपये में बनाई गई सड़क, पांच दिन में ही उखड़ गई

• MP के दो ज़िलों में NDTV का असर ! सड़क भ्रष्टाचार और परेशान मजदूरों पर प्रशासन हुआ सख्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close